राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा और पूरक परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस साल 10वीं, 12वीं के लिए पूरक परीक्षाओं का प्रैक्टिकल 25 जुलाई से शुरू होगा। वहीं, लिखित परीक्षा 1 अगस्त से होगी। इसके अलावा अगले साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होंगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से आयोजित की जाएगी। राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए 22 जुलाई से 21 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा।
आवेदन में सुधार 22 सितंबर से
हालांकि, सप्लीमेंट्री परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए आवेदन करने की अवधि 3 से 10 सिंतबर तक है। मुख्य परीक्षा के लिए किए गए आवेदनों में सुधार या बदलाव के लिए 22 सितंबर से 30 सितंबर तक का मौका दिया जाएगा। इससे पहले 2024 में 19 लाख से भी अधिक छात्र राजस्थान बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
NEWS SOURCE : jagran
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation