How to Remove Fog from Car : संभव है कि हेडलाइन पढ़ते ही आपने सोचा हो कि भला यह कैसे हो सकता है कि किसी को अपनी गाड़ी का वाइपर इस्तेमाल करना न आता हो. आप शक कर सकते हैं, मगर ये खबर पढ़ने के बाद आप भी मान जाएंगे कि बहुतेरे लोगों यह नहीं मालूम होता कि कितनी तेज बारिश में कार के वाइपर को कैसे यूज करना है.
देशभर में मानसून सक्रिय हो चुका है. कहीं पर भारी तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. बारिश के दौरान गाड़ी चलाना आसान काम नहीं होता. सड़कों पर पानी भरने से हादसों का खतरा तो रहता ही है, साथ ही बारिश में विजिबिलिटी कम होने से सफर में ज्यादा समय भी लगता है. बारिश में बिना विंडशील्ड वाइपर (windshield) के तो कार चलाई ही नहीं जा सकती है. अगले शीशे पर गिर रहे पानी को हटाने के लिए हम सभी वाइपर का उपयोग करते हैं. तो चलिए बताते हैं कि इसका सही इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.
डिफॉगर का इस्तेमाल करें (How to Remove Fog from Car)
बरसात के मौसम में गाड़ी के विंडशील्ड पर फॉग जमने की समस्या आम है. जब बाहर का तापमान और गाड़ी के अंदर का तापमान बिल्कुल विपरीत होता है तो गाड़ी की विंडशिल्ड पर वह पूरी तरीके से जम जाता है, जो वाइपर चलाने पर भी नहीं हटता है, ऐसे में गाड़ी के अंदर डिफॉगर फीचर दिया जाता है, जिसको दबाने के बाद और फैन को थोड़ा तेज करने के बाद आप अपनी गाड़ी की विंडशील्ड से सारे फॉग हटा सकते हैं. इस मौसम में गाड़ी के वाइपर में लगे ब्लेड को चेंज करवा लें. ब्लेड की एक समय सीमा होती है, जिसे आपको 6 महीने के अंतराल में बदलवाते रहना चाहिए, जिससे गाड़ी के विंडशील्ड को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.
Car Accessories For Monsoon
पहली जरूरी चीज है Water Repellent, इसे आप ऑनलाइन अमेजन या फिर फ्लिपकार्ट से आसानी से खरीद सकते हैं. इसे विंडशील्ड पर बाहर की तरफ से शीशे पर अप्लाई करना है, ऐसा करने पर शीशे पर पानी की बूंदें ड्राइव करते वक्त परेशान नहीं करेंगी.
दूसरी जरूरी चीज है, साइड मिरर के लिए Anti-Fog Film का इस्तेमाल करें. अक्सर ड्राइव करते वक्त आपने देखा होगा कि साइड मिरर पर भी पानी की बूंदें आने की वजह से मिरर में कुछ भी दिखाई नहीं देता. इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आप एंटी-फॉग फिल्म का इस्तेमाल करें, ये फिल्म न सिर्फ पानी की बूंदों से बल्कि सर्दियो में मिस्ट को भी जमने से रोकती है जिससे कि क्लियर विजिबिलिटी मिलती है.
NEWS SOURCE : lalluram
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation