प्रदेश में बीजेपी को स्थापित और बड़ी लकीर खीचने में कामयाब रहे मनोहर लाल!

चंडीगढ़, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। लोक सभा चुनावों से पूर्व हरियाणा की भाजपा सरकार में बड़े ही नाटकीय ढंग से बड़ा फेरबदल हुआ। राजनैतिक गलियारों में सुबह से ही हलचल रही, जहाँ सुबह पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने (Khattar resigns) कैबिनेट की बैठक के बाद पुरे मंत्रिमंडल के साथ राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। दोपहर बाद नायब सिंह को विधायक दल का नेता चुनकर शाम तक ताजपोशी कर दी गई। नई सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पांच कैबिनेट मंत्रियों के साथ पद व् गोपनीयता की शपथ ली।

अपने करीब साढ़े नौ साल के कार्यकाल के दौरान, मनोहर लाल ने बहुत ही सधे हुए ढंग से सरकार चलाई और एक बड़ी लकीर खीचने में कामयाब रहे। मनोहर लाल ने हरियाणा में बीजेपी को स्थापित करने के साथ साथ नए कार्यकाल के लिए भी पूरी तरह से तैयार कर दिया। जिस तरह से सादे शपथ ग्रहण समारोह में अभिभावक के तौर पर अपने विश्वाशपात्र नायब सिंह को कमान सौंप दी। शायद ही मनोहर लाल अब चुनावी राजनीती में लोंटे।

नायब सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तर्ज पर अपने उपनाम सैनी के बिना शपथ ली। मनोहर लाल ने भी पहले ही कार्यकाल में खट्टर उपनाम हटा दिया था। और हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा दिया था। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने शपथ लेने से पूर्व मनोहर लाल का आशीर्वाद भी लिया और मनोहर लाल ने भी उन को खुले दिल से आशीवाद देते दिखाई दिए।

हरियाणा सरकार का नया मंत्रिमंडलपांच राज्य मंत्रियों ने भी ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

कंवरपाल गुज्जर: राज्य मंत्री के रूप में सबसे पहले जगाधरी से विधायक कंवरपाल गुज्जर ने शपथ ली, पिछली सरकार में कंवरपाल के पास शिक्षा समेत, वन मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, पर्यटन, आतिथ्य, कला और सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय थे।

पंडित मूलचंद शर्मा: बल्लबगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा को भी नई सरकार राज्य मंत्री की जिमेदारी दी गई है पूर्व में उनके पास परिवहन, खान एवं भू-विज्ञान, निर्वाचन के साथ उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री की जिम्मेवारी थी।

रणजीत चौटाला: नई सरकार के गठन में निर्दलीय विधायक चौटाला को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है पूर्व में उनके पास जेल और ऊर्जा (बिजली) मंत्री की जिम्मेवारी थी।

जयप्रकाश दलाल: नई सरकार में लोहारू से विधायक जय प्रकाश की राज्य मंत्री के तौर पर शामिल किया गया है। पूर्व में जेपी दलाल के पास कृषि तथा किसान कल्याण पशु पालन एवं डेरी मत्स्य पालन कानून एवं विधायी जैसे मंत्रालयों की कमान थी।

बनवारी लाल: रेवाड़ी के बवाल (सुरक्षित) से विधायक बनवारी लाल के पास पहले सहकारिता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी जैसे मंत्रालय थे। इनको भी इस नै सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा मिला है।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *