[gtranslate]

Lok Sabha Elections: SVEEP के तहत प्रशासन व मीडिया के बीच खेला गया क्रिकेट मैच

रोहतक, (प्राइम न्यूज़ नेटवर्क )। जिला प्रशासन द्वारा आगामी Lok Sabha Elections में शत-प्रतिशत मतदान करवाने के उद्देश्य से लगातार व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (SVEEP) अभियान के तहत अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में आज झज्जर रोड स्थित रेड बॉल क्रिकेट स्टेडियम में डीसी-11 व मीडिया-11 के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।

इस मैच में डीसी-11 की टीम 81 रनों से विजयी घोषित की गई। अंपायर का दायित्व पत्रकार देवेंद्र शर्मा ने निभाया। कमेंट्री पत्रकार देवेंद्र दांगी, मेनपाल मुदगिल, संजय टीटी व सिद्धार्थ ने की। डीसी अजय कुमार को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। डीसी-11 टीम का नेतृत्व जहां उपायुक्त अजय कुमार ने किया, वहीं मीडिया-11 टीम के कप्तान पत्रकार अनिल शर्मा रहे।

दोनों कप्तानों के बीच टॉस हुआ और डीसी-11 ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीसी-11 की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए। डीसी-11 की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में डीसी अजय कुमार व एएसपी लोगेश मैदान में आए। डीसी अजय कुमार ने 27 गेंद में तीन चौकों की मदद से 20 रनों का योगदान दिया।

पत्रकार दिनेश कौशिक की गेंद पर निखिल के हाथों डीसी अजय कुमार कैच आउट हुए, जबकि लोकेश को बॉलर नवीन कुंडू ने बोल्ड कर दिया। एएसपी लोगेश कुमार ने 9 गेंद पर दो चौकों की सहायता से कुल 11 रनों का योगदान दिया। इसी प्रकार से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार ने 17 गेंद पर 12 रन बनाए और वह नवीन कुंडू की गेंद पर बोल्ड हो गए। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक ने 18 गेंद में छह चौके मारकर 34 रनों का योगदान दिया।

नगराधीश अंकित कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 35 रन बनाए। उन्होंने 26 गेंद में पांच चौके भी जडे। इसी प्रकार महेंद्रपाल (एचसीएस) ने 12 गेंद पर दो चौके लगाकर कुल 16 रनों का योगदान दिया और उन्हें परमिंदर कौशिक ने बोल्ड कर दिया। डीसी-11 की ओर से एकमात्र छक्का ओपी गोदारा ने लगाया। उन्होंने 11 गेंद में तीन चौके व एक छक्के की सहायता से कुल 27 रन बनाए और वह परमिंदर कौशिक की बॉल पर दिनेश कौशिक के हाथों कैच आउट हो गए।

रामेंद्र मलिक ने 16 गेंद पर एक चौके की सहायता से पांच रन बनाए और वह नॉट आउट रहे। मीडिया-11 की ओर से दिनेश कौशिक ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। इसी प्रकार से नवीन कुंडू ने दो, दिनेश कौशिक ने एक व दीपक भारद्वाज ने एक विकेट लिया। मीडिया-11 की ओर से संजीव कौशिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 28 गेंद में पांच चौके लगाकर 27 रन बनाए। ओपनिंग दिनेश कौशिक व अमित भारद्वाज ने की।

लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य : डीसी अजय कुमार

उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट मैच का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को आगामी चुनाव में मतदान करने का संदेश देना था। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि लोकसभा चुनाव में मतदाता शत-प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसी प्रकार की और भी गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *