पलवल, (सरूप सिंह)। स्वच्छता ही सेवा है के उद्घोष के साथ स्कूली छात्रों ने रविवार को स्वच्छता रैली का आयोजन कर आमजन मानस को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत जिला परिषद पलवल के सौजन्य से आयोजित की गई इस स्वच्छता रैली को जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोडा ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह स्वच्छता रैली नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल से प्रारंभ होकर आगरा चौक, मीनार गेट, ट्रैक्टर मार्किट, रसूलपुर चौक, आगरा चौक होते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में ही संपन्न हुई। स्वच्छता रैली के दौरान छात्रों ने आमजन को स्वच्छता पखवाडे से जुडकर अपने घर व आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा ने कहा कि गत 15 सितंबर से आगामी 02 अक्तूबर 2023 तक स्वच्छता पखवाडा के तहत स्वच्छता ही सेवा-कचरा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता-स्वस्थ-समृद्धि की ओर स्वच्छता का एक कदम आगे बढ़ाकर ही हम जिला पलवल को कचरा मुक्त बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रत्येक जनमानस को जीवित रहने के लिए भोजन-पानी की आवश्यकता है।
