[gtranslate]

राकेश कुमार गुप्ता लघु उद्योग भारती जिला इकाई के अध्यक्ष नियुक्त

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। अखिल भारतीय संगठन, लघु उद्योग भारती फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ इकाई द्वारा स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नेशनल हाईवे सेक्टर-11 स्थित मिलन वाटिका में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से उद्योगपति राकेश कुमार गुप्ता को लघु उद्योग भारती जिला इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष शुभ आदेश मित्तल ने की।

कार्यक्रम में विशेष रूप से कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद मुख्य वक्ता तथा विधायक नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर वहीं अति वशिष्ठ अतिथि के रूप में घनयश्याम ओझा अखिल भारतीय महामंत्री लघु उद्योग भारती मौजूद रहे । वशिष्ठ अतिथि के रूप में अरविन्द धूमल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तरी क्षेत्र प्रभारी, अरुण बजाज हरियाणा प्रान्त सह-प्रभारी ने आए हुए सभी अतिथियों का बुके और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने सम्बोधन में नई जिला इकाई को बधाई देते हुए कहा की देश को आगे ले जाने में अखिल भारतीय संगठन, लघु उद्योग भारती का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा कि जब तक संगठन नहीं होगा तब तक अपनी बात रखने का मंच नहीं मिल सकता। 37 वर्ष के राजनीतिक जीवन में मैने बहुत कुछ देखा है। जिन लोगों ने मंच के मध्यम से अपनी समस्याओं को रखा है। उनका समाधान अवश्य हुआ है।

इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद ने कहा कि सरकार की ओर से लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है राष्ट्रीय स्तर पर लघु उद्योग भारती द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्याें व उपलब्धियों व विभिन्न विभागों जैसे पर्यावरण, बैंकिंग, जीएसटी और उद्योगों के साथ समन्वय स्थापित कर किए जा रहे है। वहीं ओर भी सुधार की आवश्यकता है। राष्ट्रीय अर्थतंत्र को सुदृढ़ करने में लघु उद्योग भारती सहायक संगठन है।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *