फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि Women’s Sports Competition में खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार स्थानीय सेक्टर-12 खेल परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मंजू श्योराण ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में किसी भी खिलाड़ी को जीतने और हारने के लिए नहीं खेलना चाहिए। बल्कि खेलों खेल के जरिये सीखने का प्लेटफार्म मिलता है। जहां खिलाड़ियों निस्संकोच भावना के साथ खेलने में बेहतर क्रियान्वयन के लिए सीखने का प्लेट फार्म की उपलब्धता मिलती है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती डॉक्टर मंजू श्योरान महिला खेल प्रतियोगिताओं में
मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रही थी। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मंजू ने महिला खेल प्रतियोगिताओं में आई हुई महिलाओं का आभार व्यक्त किया। खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुशीला सिंह एवं श्रीमती मीरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। महिला खेल प्रतियोगिताओं में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाएं ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया।
वहीं मदर टेरेसा सर्विस क्लब के अधिकारी गण भी इन महिलाओं को प्रोत्साहन देने पहुंचे हुए थे। बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत काल में यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित की जाती है। इसमें 6 प्रकार की रेस प्रतियोगिताएं होती हैं। इनमें 300 मीटर, 400 मीटर,100 मीटर रेस, साइकिल रेस, मटका रेस व आलू चम्मच रेस करवाई जाती है।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation