नई दिल्ली, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नायब सैनी ने कहा है कि कांग्रेस राज में डूबी देश की अर्थव्यवस्था को नरेन्द्र मोदी सरकार ने फिर से उभार कर देश को शक्तिशाली बना दिया है। मोदी सरकार के शानदार फैसलों के कारण ही भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है और भारत जल्दी ही तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।
सैनी यूपीए सरकार के समय के आर्थिक कुप्रबंधन को प्रकट करने वाले White Paper पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। नायब सैनी ने कहा कि यूपीए सरकार को अधिक सुधारों के लिए तैयार एक स्वस्थ अर्थव्यवस्था विरासत में मिली थी, लेकिन उसने अपने 10 वर्षों के शासन काल में इसे गैर निष्पादित बना दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए सरकार ने अपनी गलत नीतियों से देश की आर्थिक नींव को काफी कमजोर किया।
मूल्य स्थिरता को भी यूपीए सरकार ने काफी कमजोर किया। सैनी ने कहा कि जब 2014 में भाजपा की सरकार बनी तब उनके सामने बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था थी, यहां तक कि बैंकिंग संकट बहुत बड़ा था। 2011 में यूपीए सरकार के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 294 बिलियन अमेरिकी डालर था, जो 2013 में घटकर 256 बिलियन अमेरिकी डालर रह गया। यूपीए सरकार के कार्यकाल में सार्वजनिक वित्त उच्च राजकोषीय घाटे के साथ खतरनाक स्थिति तक आ गया था।
सैनी ने कहा कि मोदी सरकार के समय जो बैंक घोटाले सामने आए और जिनका भारतीय अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा, उनकी नींव मनमोहन सरकार के समय ही पड़ी थी। सैनी ने कहा कि यूपीए सरकार के शासन के आर्थिक आर्थिक कुप्रबंधन के साथ भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पाने का दुष्परिणाम रहा कि 2014 के आम चुनावों में कांग्रेस महज 44 सीटों पर सिमट गई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस श्वेत पत्र के जवाब में स्याह पत्र लाने की बात करती है, इससे कांग्रेस का चरित्र सामने आता है कि वह अपनी गलतियों और कुकृत्यों को मानकर सुधार में साथ देने की बजाय उल्टे सरकार पर ही आरोप लगा रही है। सैनी ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस इसे नकार सकती है कि मोदी सरकार राजकीय घाटे पर लगाम लगाने के साथ-साथ विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने में सफल रही है।