[gtranslate]

एक ही बरसात में सेक्टर-8 में लोगों के घरों में घुसा पानी : सुमित गौड़

फरीदाबाद: शहर में हुई एक ही बरसात ने प्रशासन व भाजपा सरकार के दावों की पूरी तरह से पोल खोलकर रख दी। हालात यह हो गए है कि सेक्टर हो या फिर कालोनियां सभी जगह कई-कई फुट पानी जमा होने के कारण लोगों को भारी असुविधाएं पेश आ रही है लेकिन न तो भाजपा के जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारी लोगों की सुध ले रहे। उक्त वक्तव्य फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने सेक्टर-8 में जनसमस्याओं का जायजा लेने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री गौड़ ने कहा कि एक ही बरसात के चलते सेक्टर-8 में लोगों का जीना मुहाल हो गया, लोगों के घरों तक पानी चला गया, जिससे उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। यह हालात केवल सेक्टर-8 के नहीं बल्कि शहर के सभी सैक्टरों के है

जहां एक ही बरसात में सडक़ें जलमग्र हो जाती है और लोगों की गाडिय़ां तक खराब हो जा रही है और लोग पानी पी-पीकर भाजपा सरकार को कोसने में लगे है। सुमित गौड़ ने कहा कि कहां गया स्मार्ट सिटी के नाम पर आया हुआ करोड़ों रुपया कहां चला गया, शहर में कही भी विकास नजर आ रहा, लोग बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा सरकार विकास के झूठे राग अलापकर लोगों को बरगलाने में लगे है। उन्होंने कहा कि सेक्टर एरिया ग्रीन बेल्ट और बाइपास से घिरा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद जलनिकासी के प्रबंध सरकार नहीं कर पा रही है क्योंकि सरकार की नीति और नीयत ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा में जिस प्रकार से जनता ने भाजपा को आइना दिखाने का काम किया है, उसी तरह विधानसभा चुनावों में जनता जनविरोधी भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ कर फिर से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेगी। सुमित गौड़ ने आरडब्ल्यूए के प्रधान व गणमान्य लोगों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सेक्टर-8 सहित सभी क्षेत्रों का भरपूर विकास करवाया जाएगा। इस मौके पर सेक्टरों के लोगों ने एक स्वर में सुमित गौड़ को कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने का विश्वास दिलाया।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version
Skip to content