[gtranslate]

भाजपा सरकार हवाई घोषणाएं करके लोगों को दे रही झूठे प्रलोभन : कुमारी सैलजा

फरीदाबाद : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व सांसद कुमारी सैलजा ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जहां देखो चारों ओर अव्यवस्था फैली हुई है। भाजपा ने पिछले 10 सालों में यदि कोई काम किया होता, तो आज उन्हें बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन इन घोषणाओं से अब कुछ होने वाला नहीं है, प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है। कुमारी सैलजा बीती देर शाम बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल एवं महिला कांग्रेस की महासचिव प्रियंका अग्रवाल द्वारा सेक्टर-64 में खोले गए कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। इस मौके पर कुमारी सैलजा का बल्लभगढ़ पहुंचने पर कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने फूल मालाओं एवं गुलदस्तें भेंट कर भव्य स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि जब हम राजनीति में आते हैं तो पहला मकसद जन सेवा होना चाहिए। राजनीति व्यवसाय नहीं है बल्कि सेवा है और मुझे खुशी है कि मनोज अग्रवाल और प्रियंका अग्रवाल के द्वारा बल्लभगढ़ की जनता की सेवा में सर्व सुविधा युक्त कार्यालय समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो नेता मजबूत स्तर पर पार्टी के लिए कार्य कर रहा है, विधानसभा चुनाव में उनकी दावेदारी की सिफारिश हम भी करेंगे वहीं पार्टी द्वारा सर्वे भी करवाया जा रहा है, जो मजबूत स्थिति में होगा, उसे ही टिकट मिलेगी। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा शासनकाल से आज हर वर्ग आहत है, किसान खून के आंसू रो रहा है। किसान का काम है खेत में अन्न पैदा करके देश का पेट भरना, लेकिन किसान पसीना नहीं, खून बहा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि किसान की आमदनी डबल करेंगे, लेकिन डबल नहीं की। किसान बार-बार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बॉर्डर पर बैठे हैं। चुनाव नजदीक आते ही सरकार को अब किसान, मजदूर, गरीब याद आ रहे हैं। 10 साल बाद अब फिर से धोखा मत खाना। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पीपीपी के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। बाबा साहेब आंबेडकर ने गरीब की बात की थी। अब भाजपा पीछे के दरवाजे से बाबा साहेब के संविधान को कमजोर कर रही है।

मैं वादा करती हूं कि कांग्रेस की सरकार आने पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू होगी। किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी। वहीं उन्होंने ओलिंपिक में रेसलिंग प्रतियोगिता से मात्र 100 ग्राम वजन अधिक होने के बाद डिसक्वालीफाई हुई विनेश फोगाट को लेकर कहा कि उनके साथ गए तमाम अधिकारियों की यह जिम्मेदारी बनती थी कि वह अपने प्लेयर का हर तरीके से ध्यान रखें।वहीं उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को लेकर कहा कि इस गठबंधन में कोई दम नहीं है, और यह कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी की ही चाल है। इस दौरान कुमारी सैलजा और नारायणगढ़ विधायक शैली चौधरी ने महिला कांग्रेस की महासचिव व बल्लभगढ़ की पीसीसी डेलीगेट प्रियंका अग्रवाल की पीठ थपथपाते हुए उन्हें बल्लभगढ़ में आयोजित नारी न्याय आंदोलन की एतिहासिक सफलता के लिया बधाई दी। इस दौरान मुख्य रूप से बलजीत कौशिक, सत्यवीर डागर, योगेश ढींगरा, सत्यवीर डागर, गौरव ढींगरा, डॉ. एस एल शर्मा, सुभाष कौशिक, सोनी चौधरी, सविता चौधरी, सुनीता फागणा, अशोक रावल, बाबूलाल रवि, वीरेंद्र तेवतिया, दीपक चौधरी, इकबाल कुरेशी सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version
Skip to content