फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। शहर में कड़ाके की ठंड और लगातार बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की सेहत पर डबल अटैक किया है। हालात यह हैं कि सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। खासकर अस्थमा और हृदय रोगियों में अटैक के मामलों में करीब 20 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

शहर में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और बीके सहित करीब 15 बड़े निजी अस्पताल है।सरकारी अस्पतालों की बात करें तो यहां अस्थमा और ह्दय रोग विभाग की ओपीडी में रोजाना 150 मरीज इलाज के लिए पहुंते थे। पिछले एक सप्ताह में मरीजों की संख्या 300 से अधिक हो गई है। ईएसआईसी अस्पताल की इमरजेंसी में रोजाना पांच से सात हार्ट अटैक की शिकायत के मरीज पहुंच रहे हैं। पहले इनकी संख्या तीन से चार सीमित थी।
इसके अलावा ओपीडी में सांस फूलने, सीने में दर्द, तेज खांसी, घबराहट और हार्ट अटैक जैसे लक्षण लेकर आने वाले मरीज शामिल हैं। यही हाल शनिवार को निजी अस्पतालों में देखने को मिला है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार ओपीडी में भी मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है। ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर बढ़ने से खासकर सुबह और देर रात के समय लोगों को ज्यादा दिक्कत हो रही है।
ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ा
मैरिंगो एशिया अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 120 मरीजों की ओपीडी रहती हैं। इनमें बीपी, शुगर के मरीजों की संख्या ज्यादा है। इनमें तीन से चार ब्रेन स्ट्रोक के मरीज शामिल होते हैं। वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुषमा शर्मा ने कहा कि ठंड बढ़ने के साथ ही कम तापमान के कारण विभिन्न बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में थोड़ी सी असावधानी सेहत पर भारी पड़ सकती है। इस समय सबसे अधिक मामले हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक के आ रहे हैं।
सुबह की सैर करने वालों में आई कमी
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के तत्कालीन डीन डाॅ. अनिल पांडे ने कहा कि सुबह के समय कोहरे और प्रदूषण की वजह से सैर करने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है। शहर के पार्कों और खुले मैदानों में पहले जहां सुबह-शाम लोगों की अच्छी-खासी चहल-पहल रहती थी, वहीं अब ठंड के कारण लोग घरों में ही रहना ज्यादा सुरक्षित समझ रहे हैं। खासकर बुजुर्ग और छोटे बच्चों को बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी जा रही है।
घर से निकलने पर मास्क लगाए
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को ठंड और प्रदूषण से बचाव के लिए कई सुझाव दिए हैं, जैसे गर्म कपड़े पहनें और शरीर को पूरी तरह ढककर रखें। अस्थमा और हृदय रोग के मरीज अपनी नियमित दवाइयां समय पर लें और किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इसके अलावा घर के अंदर ही हल्का व्यायाम करने और गर्म पानी का सेवन करने की भी सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
—
