रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। Rohtak Bar Association के नव नियुक्त प्रधान दीपक हुड्डा व महासचिव राजकर्ण पंघाल गंगाजल लाने के लिए हरिद्वार पहुंच गए। वे गंगाजल से रोहतक बार परिसर को सैनेटाइज करेंगे और शुद्धि के लिए हवन भी करवाएंगे। बार एसोसिएशन के प्रधान ने पूर्व प्रधानों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए 18 मार्च को ही हरिद्वार से गंगाजल लाने का ऐलान कर दिया था।
उन्होंने यह भी कहा कि वे बिना किसी दुर्भावना के वकीलों के हित के लिए काम करेंगे लेकिन भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हुड्डा व पंघाल ने कहा कि बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने वकीलों के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के मामलों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले करीब 14 वर्ष से बार एसोसिएशन में भ्रष्टाचार चल रहा है। बार एसोसिएशन के अकाउंट्स में हेराफेरी की गई।
बार परिसर स्थित दुकानों और कैंटीन को लेकर गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं। दुकानदारों और ठेकेदार से पैसे लेकर बार एसोसिएशन के अकाउंट में जमा नहीं करवाए गए। ऐसे में दुकानों व पार्किंग स्थल की दोबारा बोली कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के नाम पर डोनेशन का पैसा भी आता रहा है। वकीलों की वार्षिक फीस भी जमा होती है लेकिन उसका भी कोई हिसाब किताब नहीं है।
यही वजह है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और अगर जरूरत पड़ी तो वरिष्ठ वकीलों की जांच कमेटी का भी गठन किया जाएगा। बार एसोसिएशन में इतना भ्रष्टाचार हुआ है कि परिसर को गंगाजल से सैनेटाइज करने की जरूरत पड़ गई। अब गंगाजल से पूरे परिसर को सैंनेटाइज किया जाएगा। दीपक हुड्डा ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हुडा ने कहा की सबसे बड़ा मुद्दा वकीलों के नए चैंबर्स में भ्रष्टाचार का है और अब संबंधित वकीलों से इस बारे में 31 मार्च तक लिखित शिकायत मांगी गई हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वकीलों के बीच दुष्प्रचार कर भाईचारा बिगाड़ने का भी प्रयास किया गया लेकिन चुनाव परिणाम ने साजिश रचने वालों को आइना दिखा दिया। बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्डा व महासचिव राजकर्ण पंघाल ने कहा कि वे दिन-रात वकीलों के हितों के लिए काम करेंगे।