फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। ओल्ड फरीदाबाद स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को तीन वर्ष के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नया भवन मिलने जा रहा है। विद्यालय के लिए तीन मंजिला आधुनिक भवन का निर्माण किया जाएगा, जिस पर करीब 4.30 से 5 करोड़ रुपये तक खर्च होने का अनुमान है। अगले सप्ताह टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जबकि लगभग 20 दिन में निर्माण कार्य आरंभ होने की तैयारी है।

यह परियोजना मुख्यमंत्री अनाउंसमेंट के तहत वर्ष 2022 में घोषित की गई थी। घोषणा के साढ़े तीन साल बाद अब बजट दोबारा जारी होने से काम को गति मिली है। इससे पहले अधिकारियों के स्तर पर फाइलें अटकी रहीं और लागत को लेकर विभागों के बीच असमंजस बना रहा। प्रारंभिक तौर पर पांच करोड़ रुपये की लागत तय की गई थी, लेकिन बाद में संशोधन कर इसे 4.30 करोड़ रुपये किया गया।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जनवरी 2026 से निर्माण कार्य शुरू करने की योजना है, ताकि तय समय सीमा में इसे पूरा किया जा सके। तीन मंजिला भवन में आधुनिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसमें लगभग 500 से अधिक छात्राओं के बैठने की सुविधा होगी। साथ ही, कंप्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, पर्याप्त कक्षाएं, शौचालय और दिव्यांग छात्राओं के लिए रैंप व अन्य सुविधाएं भी शामिल की जाएंगी।
तीन वर्ष के इंतजार के बाद आखिरकार परियोजना को हरी झंडी मिलने से अभिभावकों, छात्राओं और शिक्षकों में खुशी का माहौल है। उम्मीद है कि तय समय पर निर्माण पूरा होने के बाद ओल्ड फरीदाबाद का यह विद्यालय आधुनिक शिक्षा का एक बेहतर केंद्र बनकर उभरेगा।
—
छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं
नए तीन मंजिला भवन में छात्राओं को आधुनिक कक्षाएं, कंप्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशालाएं और समृद्ध पुस्तकालय की सुविधा मिलेगी। बैठने के लिए सुरक्षित और हवादार कमरे होंगे। दिव्यांग छात्राओं के लिए रैंप और सुगम मार्ग बनाए जाएंगे। स्वच्छ शौचालय, पेयजल, बिजली व्यवस्था के साथ शिक्षकों व स्टाफ के लिए भी आवश्यक कक्ष उपलब्ध कराए जाएंगे।
