गांव खेवड़ा में 10 करोड़ की लागत से नए आईटीआई भवन
और 5 करोड़ की लागत से नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की रखी आधारशिला
राई (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। राई हल्का की विधायक कृष्णा गहलावत ने गांव खेवड़ा में 10 करोड़ की लागत से नए आईटीआई भवन और 5 करोड़ की लागत से नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी। गांव की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति सिंह से नारियल तुड़वाकर कार्य का शुभारंभ करवाया। उन्होंने गांव के में खेल स्टेडियम 15 लख रुपए की लागत से टीन शेड के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंत्योदय उत्थान और गरीब कल्याण के लिए अपने 11 साल के कार्यकाल में अनेक योजनाएं बनाकर उन्हें लागू किया, जिनका देश की जनता को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास का सपना साकार हो रहा है।
इसके बाद एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गांव जाट जोशी के तालाब पर पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और आमजन से बढ़कर पौधारोपण अभियान में भागीदारी करने का आह्वान किया। जाखोली मंडल के अध्यक्ष शेखर आंतिल ने अपने गांव में करोड़ों रुपए की सौगात देने पर विधायक कृष्णा गहलावत का आभार व्यक्त किया। आंतिल ने कहा कि विधायक कृष्णा गहलावत के नेतृत्व में राई हल्के का बेहतर विकास हो रहा है।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ ज्योत्सना, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ मेहरा, आईटीआई प्रिंसिपल विक्रम पंधाल, वीरेन्द्र एच. आई मंडल अध्यक्ष शेखर अंतिल, वेदपाल शास्त्री, इन्द्र चौहान, अमित पहलवान, अनिल अंतिल, कुलदीप नांगल पूर्व चेयरमैन, संजय चेयरमैन, सत्यनारायण अंतिल, जे पी रेवली, जिला उपाध्यक्ष अंजली बजाज व सभी सरपचं, ब्लाक समिति, पंचायत मेम्बर एवं सभी ग्रामवासी सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।