फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 16 स्थित अपने सागर सिनेमा कार्यालय में एक जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें शहर व आस-पास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया। जनता दरबार के माध्यम से कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आमजन से सीधे संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और जहां तत्काल समाधान संभव था, वहां संबंधित अधिकारियों को फोन कर मौके पर ही कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिन मामलों के समाधान में समय आवश्यक है, उन्हें संज्ञान में लेकर व्यक्तिगत मॉनिटरिंग का भरोसा भी दिया गया। विपुल गोयल ने इस अवसर पर कहा, “जब भी मंत्रालय के कार्यों से थोड़ा भी समय मिलता है, मैं सागर सिनेमा कार्यालय पर जनता दरबार आयोजित करता हूं। मेरा मानना है कि जनता से जुड़कर ही वास्तविक विकास संभव है। जनता से अलग होकर कोई भी काम न तो सार्थक हो सकता है, न स्थायी।”
उन्होंने आगे कहा: “मेरे लिए यह एक पारिवारिक संवाद है। जब मेरे परिवार के सदस्य जनता मुझसे मिलने आते हैं, तो उनकी बातें आज ही सुनी जाएंगी और समाधान पर काम भी आज से ही शुरू होगा। मैं उस पुरानी व्यवस्था को नहीं मानता जिसमें समाधान सोमवार से शुक्रवार तक सीमित हो। जब लोग आज आए हैं, तो समाधान भी आज से शुरू होगा।
इस अवसर पर विपुल गोयल ने स्थानीय नागरिकों से भविष्य की योजनाओं पर सुझाव भी मांगे, जिससे जन-भागीदारी को और अधिक मजबूती दी जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए “सुशासन के मंत्र” को उद्धृत करते हुए उन्होए कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि जनता से निरंतर संवाद बनाए रखें और कार्यों को पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता से पूर्ण करें।