फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लावारिस पशुधन को लेकर ग्राम पंचायतों व Gau Seva Aayog के बीच एमओयू करवाया जाएगा। इसके साथ ही इस बार गौ सेवा आयोग का बजट भी 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को कन्वेंशन सेंटर में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित एक सोसायटी में आरडब्ल्यूए का छह वर्ष में अब चुनाव हुआ है, इसके लिए आरडब्लूए को बोला गया है कि वह अगले एक सप्ताह में 25 लाख रुपए की धनराशि एचएसवीपी के खाते में जमा कराए, ताकि सोसाइटी में फलैटस संबंधी मामले का त्वरित निपटारा किया जा सके। इस अपार्टमेंट परिसर में कई अवैध निर्माण जैसे कॉमन पार्किंग क्षेत्र और ग्रीन बेल्ट इत्यादि की शिकायतें हैं,जिनका समाधान जरूरी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। जनता की सेवा करना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि नहरी पानी से जुड़ी समस्या के संबंध में छायसा डिस्ट्रीब्यूटरी के अंतर्गत आने वाले गांव मोहना, हीरापुर, नरहावली, नरियाला आदि के संबंध में सिंचाई विभाग और बिजली विभाग अपने अपने संबंधित कार्यों को 31 दिसंबर तक पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।

 

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *