मजह 3 घंटे काम करके कमाये हजारों रुपये
एक पैसा लगाये बिना कमाएं हजारों रुपये, किसी खास पढाई की भी जरुरत नहीं
अपने गांव से बहार बड़े शहरों में कमाने के लिए निकले कामगारों को ज्यादा पैसों की जरुरत होती है। लेकिन दिन में सिर्फ 12 घंटे ही मिलते हैं काम करने के लिए मिलते हैं। तो ऐसे में 12 घंटे में से दो से तीन घंटे निकाल कर कैसे अपनी आमदनी को 12 हजार तक बढ़ाया जाये, इसके लिए कुछ Zero Investment से शुरू होने वाले कामो के बारे में आपको बताते हैं। और इनके लिए कुछ खास ट्रेनिंग की भी जरुरत नहीं पड़ती। और कुछ कामो के लिए तो सरकार से सहायता भी मिल जाती है।
कार वाशिंग का काम
कार वाशिंग का काम एक ऐसा काम है जिसको की बड़े शहरों में बहार से आये कामगार शुरू कर सकते हैं। आजकल बड़े शहरों में हर घर में एक दो कार जरूर होती है। और ऑफिस में काने से पहले सबको अपनी गाड़ी साफ़ चमचमाती चाहिए। ऐसे में आप सुबह दो से तीन घंटे अपने क्षेत्र की सोसाइटी या सेक्टर में जाकर कार वाशिंग का काम ले सकते हैं।
कैसे शुरू करें काम
इस का को करने के लिए न तो ज्यादा ट्रेनिंग की जरुरत है और न ही कुछ पैसों की बस एक छोटी बाल्टी और गमछा ले कर काम शुरू किया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति को अपनी फैक्ट्री या मजदूरी पर सुबह 9 बजे निकलना होता है तो वो सुबह 5 बजे से आठ बजे तक आस पास की सोसाइटी या सेक्टर तीन घंटे में 10 से 12 कारों को साफ़ कर सकता है।
कितनी कमाई हो सकती है
दिल्ली गुरुग्राम फरीदाबाद जैसे शहरों में एक छोटी गाड़ी की रोज सफाई करने का तीन सौ से लेकर पांच सौ रुपये महीना लिया जाता है। बड़ी गाड़ी के 800 रुपये भी मिल जाते हैं। वहीँ अगर मुंबई जैसे शहर की बात करें तो वहां पर और भी बढ़िया काम मिलने की उम्मीद है। अगर एक दिन में 12 कारों की सफाई/धुलाई होती है तो महीने में करीब 10 हजार रूपए आसानी से कमाए जा सकते हैं। इसके साथ ही शनिवार रविवार को छुट्टी के दिन ज्यादा काम मिल सकता है।
क्या क्या सामान की जरुरत होगी
गाड़ी साफ़ करने के लिए एक बाल्टी कार साफ करने वाले कपडे की तो जरुरत होगी है। कार शैम्पू अक्सर कर मालिक के पास से ही मिल जाता है। इसके अलावा किसी और सामान की जरुरत नहीं होती।
कपडे प्रेस करने का काम
जो लोग सुबह अपने काम पर निकल जाते हैं उनकी महिलाएं सेक्टरों में कपडे प्रेस करने का काम कर सकती हैं। इसके लिए सोसाइटी या सेक्टर के पास किसी भी पेड़ के नीचे अपना अड्डा/ ठीया लगाकर काम शुरू हो सकता है। इस काम की जरुरत करीब हर घर को पड़ती है, और करीब 25 रुपये जोड़े के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं। इस काम से भी दिनभर में बढ़िया कमाई की जा सकती है।
काम शुरू करने के लिए सामान
कपडे प्रेस का काम शुरू करने के लिए एक टेबल चादर और प्रेस की जरुरत होती हो। अगर प्रेस की बात करें तो कोयले से और बिजली से चलने वाली प्रेस मार्किट में उपलब्ध हैं। जो की 35 सौ से लेकर चार हजार ता आ जाती है। साथ है अगर टेबल की बात करें तो एक हजार से 12 सौ तक में प्रेस करने की टेबल मिल जाती है।
कपड़ों की सिलाई का काम
घर में अकसर कपड़ों की सिलाई उधड़ जाने पर ठीक करने के लिए टेलर के पास जाना होता है। इस काम को भी सोसाइटी या सेक्टर के पास ही शुरू किया जा सकता है और किसी खास ट्रेनिंग की भी जरुरत नहीं होती। बस एक पैरों से चलने वाली मशीन को लेकर काम शुरू किया जा सकता है। घरों में कामकाजी महिलाओं के पास इतना समय नहीं होता की शर्ट के टूटे बटन या फिर पेंट की ज़िप लगा सके।
कितना खर्चा होगा सामान लाने में
अगर सामान की बात की जाये तो इसमें भी कोई ज्यादा खर्चा नहीं आता। पैरों से चलने वाली सिलाई मशीन चार हजार से पांच हजार तक आ जाती है। साथ ही महिला कल्याण के काम में लगे एनजीओ और सरकार से भी आर्थिक सहायता मिल जाती है। पेंट की ज़िप सूट की सिलाई आदि के 40-50 रुपये से शाम तक अच्छी खासी कमाई हो जाती है। तो आप भी इनमे से कुछ काम शुरू करके अपनी एक्स्ट्रा इनकम स्टार्ट कर सकते हैं।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation