जूट बैग निर्माण से आत्मनिर्भर बने स्वयं सहायता समूह, सरकार की पहल से मिल रहा बाजार और पहचान

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी ग्राउंड में स्वदेशी उत्सव एवं सरस आजीविका मेला का सफल आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों से आए स्वयं सहायता समूहों की उत्साहपूर्ण और सक्रिय सहभागिता देखने को मिल रही है, जो अपने पारंपरिक, स्वदेशी एवं हस्तनिर्मित उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की भावना को सशक्त रूप से प्रस्तुत कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुग्राम जिले के पटौदी क्षेत्र से आए प्रवेश ने मेले में अपनी सहभागिता को अत्यंत लाभकारी बताया।

प्रवेश ने बताया कि वे गुरुग्राम जिले के बोहड़ा कलां गांव से आई है उनके ग्रुप में 10 महिलाएं हैं, और मेले में जूट बैग के उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जूट बैग निर्माण का काम साल 2022 से शुरू किया था और अब तक उनका स्वयं सहायता समहू 30 लाख से ज्यादा का काम कर चूका है। उनको साल 2025 में करीब दो लाख का अब तक सा सबसे बड़ा ऑडर मिला था जिकी किसी एनजीओ ने उनको 600 बैग बनाने के लिए दिया था।

प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपना स्वयं का कार्य शुरू किया, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद उन्हें विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग प्रदान की गई, जिससे वे अपने उत्पादों की गुणवत्ता और डिजाइन में सुधार कर सके। इसके अलावा, समूह के माध्यम से उन्हें अन्य राज्यों में आयोजित मेलों और प्रदर्शनियों में भाग लेने का अवसर मिलता है। ऐसे आयोजनों में उन्हें स्टॉल की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है, जिससे छोटे उद्यमियों पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ता।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top