फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। जेसी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीक विभाग द्वारा मीडिया एवं विजुअल कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ‘द्वितीय विंटर इंटर्नशिप’ का समापन भव्य प्रदर्शनी के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा और तकनीकी दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में टीवी9 भारतवर्ष की वरिष्ठ पत्रकार प्रमिला दीक्षित तथा नेटवर्क 18 के वरिष्ठ पत्रकार हितेश तायल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई फोटोग्राफी, न्यूजपेपर लेआउट, वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग से जुड़े कार्यों को प्रदर्शित किया गया। अतिथियों ने छात्रों के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं, नेटवर्क 18 के वरिष्ठ पत्रकार हितेश तायल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह विभाग केवल एक अकादमिक इकाई नहीं, बल्कि एक संपूर्ण मीडिया संस्थान की तरह कार्य कर रहा है। यहां के विद्यार्थियों का काम देखकर विश्वास होता है कि भविष्य के दिग्गज पत्रकार यहीं से निकलेंगे।
इस अवसर पर डीन प्रो. अनुराधा शर्मा ने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स के लिए बधाई दी।
विभागाध्यक्ष प्रो. पवन सिंह ने बताया कि यह इंटर्नशिप पूरी तरह से व्यावहारिक दृष्टिकोण पर आधारित थी। विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया तथा उन्हें फील्ड वर्क के माध्यम से वास्तविक रिपोर्टिंग और कंटेंट क्रिएशन का अनुभव प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के सी.वी. रमन ब्लॉक स्थित मीडिया स्टूडियो में इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक, विभाग के शिक्षकगण एवं विश्वविद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहे।
