फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि हर पांच साल में एक बार हमारे लिए लोकतंत्र का उत्सव मानाने का दिन आता है और 2024 में हमे तीन बार इस उत्सव को मानाने का मौका मिलेगा। बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने National Voters Day के अवसर पर डीएवी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

विधायक सीमा त्रिखा ने कहाकि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य पात्र मतदाताओं, विशेष रूप से नए मतदाताओं के नामांकन को प्रोत्साहित करना और अधिकतम करना है। पात्र जो 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं। इस दिन, लोगों को मतदान के महत्व के बारे में शिक्षित करने और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम देश भर में विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को धूम धाम, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। भारत पूरे विश्व में सबसे बड़ा लोकतन्त्र है। जहां जनमत से ही सरकारें चुनी जाती है। उन्होंने कहा कि देश में हर क्षेत्र में तरक्की तो हुई है, लेकिन मतदाता उतना जागरूक नहीं है जितना उसे होना चाहिए। वोट की वजह से ही भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से विजयी हुई और प्रधानमंत्री मोदी ने देश हित के लिए बड़े बड़े फैसले लिए।
त्रिखा ने कहा की मोदी प्रधानमंत्री न होते तो न ही कश्मीर में धारा 370 हटती, ना अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होता और ना ही तीन तलाक पर कानून बनते और साथ ही काशी, उज्जैन, सोमनाथ, केदारनाथ, बद्रिनाथ जैसे धार्मिक तीर्थ स्थलों का जीणोद्धार होता। लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है और प्रत्येक व्यस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मतदान करने का पूर्ण अधिकार है।
बता दें कि 25 जनवरी 2011 से इन्ही उद्देश्यों की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। जिससे नागरिकों में निर्वाचकीय/मतदान केलिए जागरूकता पैदा हो और वोट के लिए प्रोत्साहित हों। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी शंकाओं का समाधान भी किया और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
