फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। वन विभाग की टीम ने अरावली वन क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर कड़ा शिकंजा कसते हुए धौज क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार सुबह तड़के टीम ने मिट्टी चोरी करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रंगे हाथ पकड़ लिया। वन विभाग की टीम ने मौके से मिट्टी से भरी ट्रॉली सहित ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और चालक के खिलाफ कार्रवाई की। आरोपी पर 1 लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

File Photo

यह कार्रवाई जिला वन अधिकारी सुरेंद्र सिंह डांगी के निर्देश पर की गई। इस दौरान रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) रमन बामल, फॉरेस्ट गार्ड लक्ष्मण और फॉरेस्टर किरण रावत की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि धौज इलाके में मिट्टी की अवैध खुदाई की जा रही है। सूचना मिलते ही विभाग ने घेराबंदी कर आरोपी को ट्रॉली सहित पकड़ लिया।

कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके पर ट्रॉली पूरी तरह मिट्टी से भर रहा था। टीम ने तत्काल ट्रैक्टर को जब्त किया और चालक से पूछताछ की। मामले को संबंधित धाराओं के तहत दर्ज कर लिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अरावली क्षेत्र में किसी भी प्रकार का खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है। यहां से मिट्टी, पत्थर या अन्य खनिज पदार्थ निकालना कानूनन अपराध है। इसके बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे अवैध खनन कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

वन विभाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। गौरतलब है कि अरावली क्षेत्र में खनन गतिविधियों पर उच्चतम न्यायालय द्वारा भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। टीम की त्वरित कार्रवाई से यह संदेश भी गया है कि विभाग पर्यावरण और वन संपदा की रक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है और किसी भी कीमत पर अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *