Faridabad : जैसा कि विदित है कि 21 अगस्त को भारत के माननीय माहमहिम राष्ट्रपति जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होगे, जिस संबंध में एडीजीपी संजय कुमार आईपीएस एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर, हरियाणा पुलिस द्वारा जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, में पहुंचकर समारोह स्थल व आस-पास के स्थल का बारिकी से निरीक्षण करके सुरक्षा के मध्यनजर समीक्षा की। इस दौरान पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह, पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ अनिल कुमार, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक ऊषा व सभी सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित रहे।
एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा कार्यक्रम से संबंधित सभी स्थलों का निरीक्षण करने के उपरांत सभी पुलिस अधिकरियों के साथ गोष्टी का आयोजन किया गया, गोष्टी के दौरान VVIP के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के सभी बिन्दुओं पर चर्चा करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि VVIP के प्रोटोकॉल के अनुसार ड्युटियां लगाई जाएगी। निरीक्षण व गोष्टी के दौरान गुप्तचर विभाग के पुलिस अधीक्षक राजकुमार व अन्य कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। जिनको भी सुरक्षा के मध्यनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation