[gtranslate]

Haryana assembly election 2024 के लिए नियुक्त किये किए गए ऑब्जर्वर, मतदाता किसी भी गड़बड़ी की दे सकेंगे सूचना

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। Haryana assembly election 2024 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए आईएएस अधिकारी डॉ. राघव लंगर (9811565088) को 85-पृथला और 88-बल्लभगढ़ के लिए जनरल ऑब्जर्वर, आईएएस अधिकारी विभूति रंजन चौधरी (8368233887) को 86-एनआईटी और 89-फरीदाबाद के लिए जनरल ऑब्जर्वर और आईएएस अधिकारी गीता सिंह (8368255618) को 87-बड़खल और 90-तिगांव के लिए जनरल ऑब्जर्वर नियुक्त किया गए है। वह सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाउस में प्रतिदिन दोपहर 12 से 01 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि वहीं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव खर्च निगरानी के लिए आईआरएस विवेक कुमार उपाध्याय, जिनका मोबाइल नंबर 9654561551 है, को 85-पृथला, 86-एनआईटी और 87-बड़खल विधानसभा के लिए एक्सपेंडिचर आब्जर्वर और आईआरएस सुश्री समता मुल्लमुडि जिनका मोबाइल नंबर 9266043993 है, को 88-बल्लभगढ़, 89-फरीदाबाद और 90-तिगांव विधानसभा के लिए एक्सपेंडिचर आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। यह सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाउस में प्रतिदिन दोपहर 12 से 01 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था की निगरानी हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आईपीएस अधिकारी संदीप सिंह चौहान, जिनका मोबाइल नंबर 9654580520 है को लॉ एण्ड ऑर्डर के लिए फरीदाबाद की सभी छह विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है और यह भी सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाउस में 12 से 01 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content