रायगढ़। छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस एग्जाम 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर 2023 तक पूर्ण की जाएगी। पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 निर्धारित की गयी है।
CGPSC State Service Exam SSE 2023: कौन ले सकता है भाग
https://psc.cg.gov.in/pdf/Advertisement/ADVT_SSE2023_26112023.pdf
इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु पदानुसार 28/ 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
CGPSC State Service Exam 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि: 1 दिसंबर 2023
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 30 दिसंबर 2023
फॉर्म में करेक्शन करने की तिथि: 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक (निशुल्क)
फॉर्म में करेक्शन करने की तिथि: 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक (सशुल्क)
प्रीलिम एग्जाम की तिथि: 11 फरवरी 2024
मुख्य परीक्षा की तिथि: 13 से 16 जून 2024
CGPSC SSE 2023: आवेदन शुल्क
इस एग्जाम में आवेदन के साथ ही निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी इस एग्जाम में भाग लेने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।
