फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। जिले की समाज सेवा में भूमिका निभाने वाली समाजसेवी Mission Jagriti NGO के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सातवीं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 12 स्थित हुड्डा ग्राउंड में किया गया। जिसमें लगभग 6602 छात्रों ने भाग लिया था। जिसका पुरुस्कार वितरण समारोह सेक्टर-50 के सामुदायिक भवन डबुआ कॉलोनी में विधायक सतीश फागना के हाथों सम्पन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सतीश फागना विधायक NIT-86 फरीदाबाद रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक सतीश फागना ने कहा कि मिशन जागृति फरीदाबाद शहर की वह समाज सेवी संस्था है जिनके द्वारा नित्य प्रतिदिन समाज में जागरूकता लाने हेतु अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और 24 घंटे 365 दिन 12 महा इस संस्था के कार्यकर्ता हमेशा समाज की सेवा के लिए तत्पर रहते हुए समाज सेवा करने के कार्य करते हैं।
Mission Jagriti NGO के संस्थापक प्रवेश मलिक ने जानकारी देते हुए बताया की संस्था द्वारा यह सातवां हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन संगठन के द्वारा किया गया है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत ग्रुप-ए में प्रथम स्थान सांविक पॉल , दिव्तीय स्थान पर आयरिश व तृतीय स्थान पर चारविता रही , ग्रुप-बी में प्रथम स्थान पालक, दूसरे स्थान पर शाइना मालिक व तृतीय स्थान पर लावजना रही।
वहीँ ग्रुप-सी में प्रथम स्थान समृद्धि, दूसरे स्थान पर आफरीन व तृतीय स्थान पर हिमांशु रही, ग्रुप-डी में प्रथम स्थान शीतल झा, दिव्तीय स्थान पर पंखुरी जैन व तृतीय स्थान पर ज्योति रही, ग्रुप-ई में प्रथम स्थान खुशी, दूसरे स्थान पर आँचल व तृतीय स्थान पर महिमा रही, ग्रुप-एफ में प्रथम स्थान श्रेया, दूसरे स्थान पर चेष्टा व तृतीय स्थान पर श्रम रहे, ग्रुप-जी में प्रथम स्थान अरुण, दूसरे स्थान पर मोहित कुमार व तृतीय स्थान पर शालू रही।