खुले दरबार में राज्यमंत्री राजेश नागर ने बिजली अधिकारियों को लगाई फटकार

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। हरियाणा के राज्यमंत्री राजेश नागर ने रविवार को अशोका एन्क्लेव स्थित अपने कार्यालय पर खुले दरबार का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और अपनी समस्याओं को खुलकर रखा। सबसे अधिक शिकायतें बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सामने आईं।

MoS Rajesh Nagar in khula darbar

बिजली विभाग पर जनता का गुस्सा
लोगों ने मंत्री को बताया कि उनके क्षेत्रों में बिजली फॉल्ट होने पर कई-कई दिन तक सुधार नहीं किया जाता। ओवरलोडेड ट्रांसफार्मरों को बाइफरकेट करने की मांग लंबे समय से लंबित है, लेकिन अधिकारी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाते। इतना ही नहीं, शिकायतकर्ताओं ने कहा कि अधिकारी उनके फोन तक नहीं उठाते, जिससे उन्हें अपने कामकाज छोड़कर बार-बार बिजली दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

इन शिकायतों पर मंत्री राजेश नागर ने मौके पर मौजूद बिजली अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना ही उनकी जिम्मेदारी है और इसी से उनकी रोजी-रोटी चलती है। यदि वे अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करेंगे तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। नागर ने निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए और उनके फोन कॉल्स का जवाब तुरंत दिया जाए।

पल्ला गांव की हरिजन बस्ती में जलभराव
खुले दरबार में पल्ला गांव की हरिजन बस्ती के निवासियों ने जलभराव की समस्या उठाई। उन्होंने बताया कि समय के साथ उनकी बस्ती नीचे पड़ गई है, जिसके कारण सीवर ओवरफ्लो होकर घरों में घुस जाता है। इस पर मंत्री ने तुरंत प्रभाव से अधिकारियों को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

अन्य क्षेत्रों की समस्याएं
दरबार में पल्ला थाने के सामने पानी और सीवर की लाइन डालने, मस्जिद पुल की मरम्मत, संतोष नगर, अजय कॉलोनी, सूर्य विहार पार्ट-2 में नालियों की मरम्मत, बाबा सूरदास कॉलोनी तिलपत, हरकेश नगर, न्यू तिलपत कॉलोनी, बांके बिहारी कॉलोनी, पोप कॉलोनी, राम सिंह नेताजी कॉलोनी, होराम कॉलोनी और हनुमत कॉलोनी के लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखीं।

मंत्री का आश्वासन
मंत्री नागर ने कहा कि दरबार में आए सभी लोग उनके स्वजन हैं और उनके सुख-दुख में वे हमेशा शामिल रहते हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रोजमर्रा के कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न की जाए। बड़े प्रोजेक्ट्स की रिपोर्ट जल्द तैयार कर अनुमति ली जाए और टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि जनता को राहत मिल सके।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top