[gtranslate]

Mallikarjun Kharge को पता लग गया कि कांग्रेस हार रही है, इसलिए उन्होंने कार्यक्रम में आना रद्द कर दिया: अनिल विज

Mallikarjun Kharge का हरियाणा दौरा रद्द होने पर विज ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के गुट को निमंत्रण न देने पर भी कही ये बात

अंबाला (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjun Kharge का दौरा अचानक कैंसिल हो गया। खड़गे को आज अंबाला और करनाल में रैलियों को संबोधित करना था। मल्लिकार्जुन खरगे का हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर यह पहला दौरा था। इस बारे में कांग्रेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि खड़गे की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिस वजह से उनका आना रद्द हुआ है।

मल्लिकार्जुन खड़गे का आना रद्द होने पर Anil Vij ने प्रतिक्रिया दी है कि उन्हें पता लग गया कि यहां कांग्रेस हार रही है, इसलिए उन्होंने कार्यक्रम में आना रद्द कर दिया। वहीं कुमारी सैलजा गुट को इसमें निमंत्रण न देने पर विज ने कहा यह एक गुट का कार्यक्रम था, पूरे हरियाणा में यही चल रहा है। अंबाला कैंट से आजाद उम्मीदवार चित्रा सरवारा को कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया है। जिस पर विज ने कहा कि यह लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए करते हैं।

विज ने आगे कहा की दीपेंद्र हुड्डा अंबाला शहर में तो नाराज नेताओं को मनाने आए लेकिन कैंट में नहीं आए। इससे सारा विश्लेषण किया जा सकता है। वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर उनका मेनिफेस्टो चोरी करने का आरोप लगाया है। जिस पर विज ने कहा कि हमने कांग्रेस का मेनिफेस्टो चोरी नहीं किया उन्होंने हमारा मेनिफेस्टो चोरी किया है।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content