महेंद्रगढ़, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। Mahendragarh School Bus Accident में हुए भीषण बस हादसे में जिसने करीब 15 बच्चों की दुखद मौत हो गई साथ ही करीब 15 बच्चे बुरी तरह से घायल हुए हैं। इस दुर्घटना में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने अपने सोसल मीडिया X हैंडल पर दुःख जताया है, और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी है।
Ex-CM Bhupendra Singh Hudda ने हादसे पर दुख जताया
नारनौल के उनहानी के पास स्कूल बस के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई बच्चों की दु:खद मृत्यु और कई बच्चों के घायल होने की खबर पीड़ादायक है।
इस हादसे में अपने बच्चों को खोने वाले परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि बस दुर्घटना में घायल बच्चे…
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) April 11, 2024
Ex-CM Bhupendra Singh Hudda ने कहा कि नारनौल के उनहानी के पास स्कूल बस के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई बच्चों की दु:खद मृत्यु और कई बच्चों के घायल होने की खबर पीड़ादायक है। इस हादसे में अपने बच्चों को खोने वाले परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि बस दुर्घटना में घायल बच्चे जल्द से जल्द स्वस्थ हों।
Rajya Sabha MP Deependra Hooda ने कहा दुर्घटना में कई बच्चों की दुःखद मौत
नारनौल के उनहानी गांव के पास हुई स्कूल बस दुर्घटना में कई बच्चों की दुःखद मृत्यु और कई बच्चों के घायल होने का समाचार सुनकर मन विचलित है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि इस हादसे में घायल बच्चों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि पीड़ित…
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) April 11, 2024
Rajya Sabha MP Deependra Hooda ने कहा कि Narnaul के उनहानी गांव के पास हुई स्कूल बस दुर्घटना में कई बच्चों की दुःखद मृत्यु और कई बच्चों के घायल होने का समाचार सुनकर मन विचलित है। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस हादसे में घायल बच्चों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि पीड़ित परिवारों एवं सभी घायलों को मुफ्त उपचार सहित हर संभव मदद मुहैया कराएं। इस दुर्घटना को देखते हुए आज के अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रम को मैं स्थगित कर रहा हूं।
Congress leader Kiran Chaudhary ने हादसे पर जताया दुख
आज नारनौल के कनीना में हुई स्कूल वाहन दुर्घटना से स्तब्ध हूँ।
जिन परिवारों ने मासूमों को खोया उनके परिजनों को ईश्वर इस आघात को सहने की ताकत दे।
सरकार इस दुर्घटना में की गई जानलेवा लापरवाही की जांच व दोषियों पर कार्यवाही करे। pic.twitter.com/kqUdi65FpG
— Kiran Choudhry (@officekiran) April 11, 2024
Congress leader Kiran Chaudhary ने कहा कि Mahendragarh के कनीना में एक निजी स्कूलों की बस की दुर्घटना की दुखद खबर मिली है। इस हादसे में जिन मासूमों की मौत हुई है उनके परिजनों के साथ हमार गहरी सहानुभूति और संवेदना है, भगवान परिवार को इस दुःखद घड़ी को सहन करने की हिम्मत प्रदान करें। इसके साथ ही हादसे में जो घायल है भगवान उन्हें जल्द स्वस्थ करें ये कामना करती हूं । इस मामले में प्रशासन जांच करवाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें।
हादसे पर Former Dy CM Dushyant Chautala ने जताया दुख
उन्हानी गाँव में हुई घटना पर – छुट्टी वाले दिन स्कूल चलाया जा रहा था और जानकारी मिली है कि दुर्घटना ग्रस्त बस में अनेक खामियां थी। मैं चाहूँगा कि हरियाणा सरकार तुरंत ACS एजुकेशन के अंडर एक कमेटी बना कर मॉनिटर करें और जो भी एक्शन जरुरी हो वो लिया जाये। दुर्घटनास्थल पर हमारी पार्टी… pic.twitter.com/o6v2y1MOtO
— Dushyant Chautala (@Dchautala) April 11, 2024
Former Dy CM Dushyant Chautala ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि Mahendragarh के उन्हानी गांव में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार मिला है। जिसमें बच्चों के निधन और कुछ बच्चों के घायल होने की हृदय विदारक सूचना है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मृतक बच्चों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें। भगवान से प्रार्थना है कि बच्चों के परिवार को ये अपार पीड़ा सहने की शक्ति दें।
