फरीदाबाद: Manav Rachna University में 10 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस कार्यक्रम में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी के 1500 से अधिक छात्रों को उपाधियां प्रदान की गईं, जिससे समारोह का गौरव और बढ़ा। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अपने संबोधन में छात्रों को दीक्षांत ग्रहण करने पर बधाई देते हुए कहा कि आपने शिक्षा की वह संपत्ति अर्जित की है जिसे कोई आपसे छीन नहीं सकता। यह डिग्री आपके जीवन का एक ऐसा हिस्सा है, जो ताउम्र आपकी पहचान का प्रतीक बनेगी।
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह पूंजी है, जो जीवन के हर उतार-चढ़ाव में आपके साथ रहती है। यह डिग्री आपके ज्ञान का खाता है, जिसे कोई बंद नहीं कर सकता। विपुल गोयल ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, समाज और राष्ट्र को दें और जीवन में उनके प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि जीवन में जो भी करें, उसमें अपने राष्ट्र को प्राथमिकता दें।
मुख्य अतिथि ओम बिरला का संदेश
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे भारतीय संस्कृति और सभ्यता को अपने जीवन का आधार बनाएं। उन्होंने कहा कि भारत आज वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, और इसमें युवाओं की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। दीक्षांत समारोह के दौरान भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल को उनकी खेल उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation