फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Former minister Karan Dalal ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर Faridabad Lok Sabha से टिकट न मिलने पर पार्टी को घुड़की दिखाई है। करण दलाल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा की वह किसी दल में अन्य नेताओं की तरह गुलामी के लिए नही है। करन दलाल का यह बयान इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि वो Faridabad Lok Sabha क्षेत्र से लोकसभा की टिकट मांग रहे थे।

गौरतलब है की कांग्रेस ने Former minister Mahendra Pratap को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया तभी से दलाल की प्रतिक्रिया पर सबकी नजर थी। हालाँकि Karan Dalal ने यह भी कहा की अभी वो कांग्रेस में ही हैं और 29 अप्रैल को महापंचायत में जो फैसला होगा उसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जायगी। अपने समर्थकों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की उनके समर्थकों ने 29 अप्रैल को एक महापंचायत बुलाने का फैसला किया है।
उसके बाद ही आगे की रणनीति पर काम किया जायेगा की उनको पार्टी मे रह कर Mahendra Pratap का समर्थन करना है या फिर निर्दलीय या किसी अन्य पार्टी के साथ चुनाव में उतरना है। हालाँकि इस बात की गुंजाईश काम ही है की Karan Dalal महेंद्र प्रताप का समर्थन करें। Karan Dalal ने कहा की वे दो वर्षों से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे थे और टिकट की उम्मीद कर रहे थे। करण दलाल ने कहा की पार्टी ने उस व्यक्ति को उमीदवार बनाया है जिसने आवेदन ही नहीं किया था
Karan Dalal ने कहा की जिस तरह से दस साल से पार्टियां इलाके (पलवल) का उत्पीड़न कर रही हैं वो इसे सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा की में जब चुनाव की तैयारी कर रहा था तो मुझे न केवल कांग्रेस दल बल्कि अन्य दलों के लोगों से भी इन्हे समर्थन मिल रहा था। उन्होंने कहा की टिकट वितरण पार्टियों की अपनी मजबूरियां होती है लेकिन किसी भी इलाके से कोई दल नहीं बड़ा होता इलाका दलों से बड़ा होता है।
उन्होंने कहा की हमारे इलाके का सम्मान बना रहे इसलिए उनका अहित न हो क्योंकि बहुत से संसद और विधायक पार्टियों के गुलाम बने बैठे रहते है और इलाकों के सम्मान को ठेश लगती है लेकिन वो ऐसा नहीं होने देंगे। पार्टियों को हमारे इलाके की हैसियत नजर आये इन सब बातों पर चर्चा होगी। करण दलाल के समर्थक टिकट कटने के बाद से ही सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से करण दलाल को निर्दलीय चुनाव लड़ने का सुझाव दे रहे है।
