[gtranslate]

ITI Haryana युवा उद्यमियों को पुरुस्कृत करेगी सरकार, 31 दिसंबर तक मांगे आवेदन

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि ITI Haryana कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से जिलास्तर पर युवा उद्यमियों से सर्वश्रेष्ठ उद्यमी पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस बारे में जो युवक आईटीआई पास करने के बाद अपने खुद का व्यवसाय चला रहे हैं, वे itiharyana.gov.in वेबसाइट पर 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईटीआई के प्राचार्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस पुरस्कार के लिए जिला शिक्षुता एवं आत्मनिर्भर समिति के चेयरमैन व डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें फरीदाबाद आईटीआई के प्रिसिंपल, जिला रोजगार अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त , उप श्रम आयुक्त, एलडीएम व जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।

यह कमेटी प्राप्त हुए आवेदनों पर विचार-विमर्श कर तीन प्रथम विजेताओं का दस जनवरी तक चयन करेगी। इन चुने गए विजेता उद्यमियों को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

जिला और प्रदेश स्तर पर यह राशि ईनाम स्वरूप में मिलेगी:

प्राचार्य ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम विजेता को दस हजार रूपए, द्वितीय को 7500 रूपए व तृतीय पुरस्कार पांच हजार रूपए का दिया जाएगा। वहीं जो विजेता प्रदेशस्तर पर चुने जाएंगे, उनको पहला ईनाम 50 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 40 हजार रूपए व तृतीय पुरस्कार 30 हजार रूपए का दिया जाएगा। पुरुस्कार उन्ही युवाओं को दिया जायेगा जिसने हरियाणा से आईटीआई कर जिले में अपना वयवसाय कर रहे हों जिस ट्रेड में उन्होंने आईटीआई की हो।

इसके अलावा उसकी मासिक आमदनी कम से कम 24 हजार रूपए हो। वह साझेदारी में काम कर रहा है तो प्रमुख पार्टनर होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिए युवा उद्यमी अपने समीप के आईटीआई संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *