नई दिल्ली (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। इंफीनिक्स ने कम कीमत में अच्छा फ़ोन की चाहत रखने वालों के लिए एक बेहतरीन फ़ोन मार्किट में उतरा है। जो की 15 जनवरी को फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ्रॉम पर उपलब्ध हो सकेगा। Infinix Smart 8 नाम के इस फोन में बड़ी बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। अब आपको इसकी खूबियों के बारे में भी जानकारी देते हैं।
इनफिनिक्स ने हाल ही में भारतीय यूजर्स के लिए एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ब्रांड के द्वारा Infinix Smart 8 को लॉन्च किया गया है। सात हजार से कम कीमत में आने वाले इस फोन को स्मार्ट 8 एचडी फोन की कई समानताओं के साथ लाया गया है। लेकिन प्रोसेसर और डिजाइन के मामले में ये अलग है। आइए इसकी कीमत और खूबियों के बारे में जान लेते हैं।
Thodi padhai bhi kro sirf Smart 8 se smart nhi banoge…
Mana Isme 50 MP AI Dual Rear Camera hai, 8GB RAM hai, aur price sirf 6749. Achha hai…
Sale start ho rahi hai flipkart pe from 15th Janhttps://t.co/6trG6iOO5k— Infinix India (@InfinixIndia) January 13, 2024
डिस्प्ले-
सात हजार से कम कीमत की रेंज में आने वाले इस फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स की है। फ्रंट में सेंटर पंच होल कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर-
इस फोन में बढ़िया अनुभव के लिए Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है। जिसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रो एसएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
एंड्रॉइड सिस्टम-
इसमें XOS 13 पर आधारित एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान किया गया है।
बैटरी पावर-
इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है और ये 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फ्रंट कैमरा-
50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसके साथ में ऑक्जीलरी लेंस और एलईडी फ्लैश मिलती है। सेल्फी के लिए 8MP का सेंसर दिया गया है।
कीमत और उपलब्धता
इनफिनिक्स ने इस फोन को 6749 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। फोन चार कलर ऑप्शन के साथ आता है। इनमें गैलेक्सी व्हाइट, रेनबो ब्लू, शिनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक शामिल हैं। फोन को 15 जनवरी दोपहर 12 से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation