फरीदाबाद (सरूप सिंह)। डबुआ पाली क्षेत्र में सुबह करीब 8 बजे अचानक तेज वोल्टेज आने से इलाके में हड़कंप मच गया। तेज वोल्टेज के कारण सैकड़ों लोगों के घरों में लगे टीवी, फ्रिज, इनवर्टर, मोबाइल चार्जर, ट्यूबलाइट, पानी की मोटर समेत कई बिजली उपकरण जल गए, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

तेज वोल्टेज आते ही कई घरों के इनवर्टर और पानी की मोटर तुरंत जल गईं, जबकि कुछ लोगों ने समय रहते मेन सप्लाई बंद कर दी, जिससे और बड़ा नुकसान टल सका। घटना के बाद से ही लोग डर के कारण अपने घरों में बिजली के अधिकतर उपकरण बंद किए हुए हैं और केवल जरूरी लाइट ही जला रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने घटना की सूचना तुरंत बिजली विभाग के कंप्लेंट सेंटर को दी, लेकिन शाम तक भी समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो सका। लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग की ओर से केवल आश्वासन ही मिला।
कंप्लेंट सेंटर के कर्मचारियों का कहना है कि
“आज लाइट पूरी तरह ठीक होना संभव नहीं है। सुबह कर्मचारी मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर की जांच और मरम्मत करेंगे।”
बिजली विभाग की इस लापरवाही से क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर समय रहते ट्रांसफार्मर और लाइन की जांच की जाती, तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नुकसान का मुआवजा दिया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
