सिरसा, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। हरियाणा विधानसभा चुनावों अपने चरम पर है, प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच रानियां विधानसभा सीट से निर्दलीय तौर पर जजपा समर्थित कैंडिडेट Ranjit Chautala का तूफानी प्रचार भी जोरों पर है। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रानियां में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो के दौरान हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के दावा किया।
भूपेंद्र हूडा के इस दावे पर जजपा समर्थित उमीदवार रणजीत चौटाला ने कहा कि वे हरियाणा में 10 साल मुख्यमंत्री रहे, वह इस तरह का दावा कर सकते हैं।
उन्होंने इनेलो पर तंज कसते हुए कहा कि यहां तो एक विधानसभा सीट जीतने वाले भी मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं। रणजीत सिंह ने रानियां विधानसभा से अपनी जीत का दावा भी किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का समर्थन उन्हें रानियां में मिल रहा है, उससे लगता है कि उनका चुनाव पूरी तरह से उनके पक्ष में तेजी से आगे बढ़ रहा है। लेकिन एक ही परिवार से होने के कारण रणजीत चौटाला की राह इतनी आसान भी नहीं है, जितना दावा किया जा रहा है।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation