चंडीगढ़ : भाजपा नेत्री कारण किरण चौधरी निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुन ली गई हैं। चंडीगढ़ में रिटर्निंग ऑफिसर साकेत कुमार ने उन्हें राज्यसभा का निर्वाचन सर्टिफिकेट देकर इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी। इस दौरान सीएम सैनी भी वहां मौजूद रहे, उन्होंने कहा कि राज्यसभा के लिए एक तरफ़ा जीत किरण चौधरी को मिली है, इसके लिए उन्हें बधाई दी।
वहीं विपक्ष पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष प्रचार कर रहा था की सरकार अल्पमत में है, उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं बल्कि कांग्रेस अल्पमत में है।विपक्ष द्वारा झूठ बोला ये सब विपक्ष को दिख गया होगा। किरण चौधरी की एक तरफ़ा जीत हुई है। कांग्रेस पार्टी हिम्मत नहीं कर पाई, कांग्रेस नें सरेंडर किया है, कांग्रेस नें हार मान ली है। भाजपा के लिए ये बहुत बड़ी जीत है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव मे कहीं दिखाई नहीं देगी। कांग्रेस झूठ और ब्रह्म फैला रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा तीसरी बार बड़े मेंडेट के साथ सरकार बना रही है।
जेजेपी-ASP के गठबंधन पर बोले सीएम
वहीं आज जेजेपी और ASP के बीच हुए गठबंधन पर कहा कि हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। आज जन-जन का प्यार भाजपा को मिल रहा है। वहीं कंगना रनौत के किसानों वाले बयान पर बोलते हुए सीएम सैनी ने कहा कि भाजपा का इससे कोई लेना नहीं है। भाजपा किसान हित के लिए काम करती है, हमारा किसान आगे बढे ये हमारी सोच है। किसानों को प्रति एकड़ 2 हजार रुपए दिए हैं।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation