[gtranslate]

हरियाणवी प्रसिद्ध सूफी गायक Vikram Sirohiwal ने सूफी गायन से किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेला में गत संध्या काल में ख्याति प्राप्त सूफी गायक एवं पंजाबी सिनेमा के अभिनेता Vikram Sirohiwal ने अपने मंत्र मुग्ध करने वाले अंदाज में सूफी कलाम गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अपनी मधुर आवाज में उन्होंने सबसे पहले “अल्लाह हू अल्लाह हू कलाम” से सूफी गायकी की परंपरा का निर्वहन किया और श्रोताओं को सूफी संगीत की सुखद अनुभूति से परिचित कराया।

सूफी कलाकार विक्रम ने एक के बाद एक सूफी कलाम दर्शकों की नजर करते हुए मनोरंजन और ज्ञान का खजाना सांझा किया और सूफी नगमों में ईश्वर की इबादत, संगीत की महिमा तथा भक्त और भगवान के संबंधों को संगीतमय सफर की मीठी मीठी तान के जरिए प्रस्तुत किया। उनकी सूफी रचना “मेरा पिया घर आया ओ लाल नि” ने मानो लय ताल स्वर की हदों की इस कद्र बानगी दी कि संगीत की खुशबू के तमाम रंग से दर्शक झूम उठे।

सूफी गायक विक्रम ने सूफी कलाम के तीसरे पायदान पर “आप बैठे हैं बलिन पर मेरी” नगमे को बहुत दिलचस्प एवम खूबसूरत तरीके से पेश किया, जिसने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया और उन्हें कल्पना लोक में जाने का एहसास दिलवाया। इधर विक्रम ने अपने चौथे नगमे कली “कली जुल्फो के फंदे ना डालो” में बेमिसाल सूफी संगीत की ऊंचाइयों को इस कदर छुआ कि उनकी मीठी रेशम सी आवाज बुलंदियों को रह रह कर स्पर्श कर रही थी।

नित खैर मंगा सोनिए में तेरी गायन पर तो दर्शक झूम उठे और साथ साथ करतल ध्वनि करने लगे। विक्रम ने सूफियाना कलाम की अंतिम पेशकश आजा तेनु अखिया उड़इक दिया से मानो धूम मचा दी और दर्शकों को भावविभोर कर दिया। करीब एक घंटा चले इस रोचक प्रोग्राम में सूफी के हर रंग को विक्रम ने सुरो में सहजता और तरलता से पिरोया कि लोग अवाक रह गए।

सूफी गायक पंजाबी फिल्म में भी कर चुके हैं अभिनय

उल्लेखनीय है कि कुरुक्षेत्र निवासी 29 वर्षीय विक्रम सिरोहीवाल हरियाणा के जाने माने सूफी गायक है, जो दुनिया के जाने माने विश्व प्रसिद्ध सूफी उस्ताद गुरु नुसरत फतेह अली खान के शिष्य उस्ताद आसिफ अली संतू खान के शागिर्द है। उन्होंने दुबई में विक्रम को अपना विधिवत शिष्य बनाया। विक्रम ने सन 2018 में गुरदीप ढिल्लो की पंजाबी फिल्म इश्क माई रिलिजन में बतौर खलनायक काम किया। अभी हाल ही मै मुंबई में आयोजित डीएवी नेशनल फेस्टिवल में भी विक्रम ने बॉलीवुड के जाने माने सितारों, संगीतकारों की उपस्तिथि में अपना सूफियाना कलाम का शो पेश किया।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content