[gtranslate]

Haryana Assembly Election 2024: कुमारी सैलजा के इस ब्यान ने भूपिंदर हूडा के लिए कर दी मुसीबत खड़ी हाईकमान जल्द करेगी फैसला

चंडीगढ़, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। Haryana Assembly Election 2024: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर अगला मुख्यमंत्री दलित वर्ग से हो सकता है। टिकट वितरण में कुमारी सैलजा ने कहा की आखिरी फैसला पार्टी हाईकमान का होता है और मुख्यमंत्री का फैसला भी वहीं से होगा। हाईकमान 36 बिरादरी में से किसी को भी सीएम बना सकता है।

कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री के नाम पर आखिरी फैसला हाईकमान का होगा। चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार और एकजुट है। उन्होंने खुद भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। अब हाईकमान ही बताएगा कि चुनाव लड़ना है या नहीं। कांग्रेस का सिस्टम है कि फाइनल फैसला हाईकमान का ही होता है, चाहे टिकट वितरण की बात हो या मुख्यमंत्री की बात हो।

टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी अपना कार्य कर रही है। हमारी केंद्रीय चुनाव समिति सब बातें देखते हुए काम कर रही है। सैलजा ने कहा कि राज्य में 90 विधानसभा सीट हैं और सभी सीटों पर पूरा गहन मंथन करते हुए। भाजपा के दस साल के शासन में क्या हुआ, किसी को बताने की जरूरत नहीं है। जनता सब जानती है।

कांग्रेस को अब आगे के 10 साल में पूरे हरियाणा के बारे में, प्रदेशवासियों के बारे में सोचना है। दस साल के कुशासन में पूरा हरियाणा जिस तरह से पिछड़ गया, उससे अब हमें आगे बढ़ना है। युवाओं को नौकरी, रोजगार, अच्छी शिक्षा मिले, इन सब चीजों की ओर आने वाले समय में ध्यान देना है। सैलजा ने कहा कि टिकट को लेकर भाजपा में सब एक-दूसरे से उलझे हुए हैं।

मुख्यमंत्री नायब सैनी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के अलग-अलग सुर हैं। भाजपा की जो हवा बनाई गई थी, वह लोकसभा चुनाव में निकल गई। 400 पार के नारे की जनता ने हवा निकाल दी। हरियाणा में पिछले दस साल में झूठ और जुमलों का जो खेला हुआ, जनता ने देखा है।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content