फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उद्यमियों का देश के विकास में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद इंडस्ट्रीज को भारत के साथ साथ विश्व में पहचान बनाने के लिए सब उद्यमी भागीदार बनें। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय स्थानीय मैगपाई काम्पलैक्स में All India Forum of MSME द्वारा आयोजित 1st National MSME Festival 2024 में उपस्थित लघु उद्यमियों और अन्य मेहमानों को सम्बोधित कर रहे थे।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उपस्थित लघु उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक शिल्पकार से लेकर शहरी क्षेत्र में मौजूद Startup, Smart Solution, Micro, small and medium industries तक आते है। MSME के अंतर्गत न केवल मैन्युफैक्चरिंग एवं सर्विस उद्योग आते है, अपितु व्यापार को भी इसमें शामिल किया गया है। यह केवल आप जैसे उद्यमियों का ही प्रयास है, जिसके द्वारा हमारी अर्थव्यवस्था को ईंधन प्राप्त होता है।
इसके साथ ही रोजगार सृजन एवं कर दाता के रूप में आपका योगदान महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक उद्यमी का जीवन चुनौतियों से परिपूर्ण है। इन चुनौतियों के बीच आप द्वारा दिखाए जाने वाले संयम, साहस, जोखिम एवं प्रतिदिन बदलने वाली technology के मध्य खड़े रहना बहुत ही प्रेरणादायक है। आज की वैश्विक अर्थव्यवस्था के दौर में उद्यमियों द्वारा की गई मेहनत की बदौलत जो एक अच्छा Eco System हमारे देश में उपलब्ध है।
इसी के परिणाम स्वरूप है, विकास एवं इनोवेशन को गति प्राप्त हुई है। यदि आंकड़ों की बात करे तो भारतवर्ष की कुल GDP में 30 प्रतिशत भागीदारी एवं कुल एक्सपोर्ट में 50 प्रतिशत भागीदारी के साथ साथ 15 करोड़ से अधिक रोजगार देने वाला MSME सेक्टर आज समय की आवश्यकता बन गया है। इस समय 7 करोड़ से अधिक MSME इकाइयों ने अपना “उद्यम पंजीकरण” करवा लिया है, जबकि लगभग इतनी ही इकाइयाँ अभी अपंजीकृत है।
राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा राज्य में 1.5 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां है जिनमे से केवल फरीदाबाद जिला में 25000 से अधिक एमएसएमई इकाईयां है। राज्यपाल ने कहा कि आज के परिपेक्ष्य में All India Forum of MSME जैसी संस्थाओं का एमएसएमईज के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण रोल है। AIFOM का निर्माण एमएसएमई इकाइयों को सभी प्रकार का सहयोग देने के लिए किया गया है।badaru dattatreyBandaru Dattatreya
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation