रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना होगा। राज्यपाल रोहतक में LPS Bossard Private Limited रोहतक का दौरा करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि जनभागीदारी से ही राष्ट्र को आगे बढ़ाने व उन्नत करने का कार्य किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। विकास की इस गति के आधार पर दावा किया जा सकता है कि वर्ष 2047 तक निश्चित रूप से भारत एक विकसित राष्ट्र होगा। एलपीएस बोसार्ड परिसर के प्रबंध व व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि यह एक उद्योग की नवाचार इकाई है। इस उद्योग में नई विधि, नई तकनीक, व नई कार्य पद्घति का प्रयोग किया जा रहा है।
इतना ही नहीं यह उद्योग इको फ्रेंडली है। यहां पर न धुआं है न ही धूल है। यह उद्योग स्वच्छ भारत की एक तस्वीर है। उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए गर्व व गौरव की बात है कि एलपीएस बोसार्ड के पुर्जों का इस्तेमाल न केवल रक्षा, रेलवे बल्कि स्पेस में भी हुआ है। चंद्रयान-3 में भी यहां के पुर्जे इस्तेमाल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी उद्योग केवल मालिक से नहीं बनता बल्कि इसके लिए मालिक और श्रमिक का संगम होना जरूरी है।
विकसित भारत में देश के प्रत्येक नागरिक का होगा हिस्सा: अरविंद शर्मा
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत में हम सब का हिस्सा होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारत तेजी से विकसित व आत्मनिर्भर देश बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार ने हर पात्र परिवार व व्यक्ति को उसका हक दिलाने के लिए उनके घर द्वार तक पहुंचने का प्रयास किया है ताकि कोई भी पात्र नागरिक अथवा परिवार ऐसा ना बचे जिसे सरकार की योजनाओं का लाभ न मिला हो। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों को अपने कर्तव्य के पालन का संकल्प दिलाया गया है।
उद्योगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया बेहतर वातावरण- राजेश जैन
एलपीएस बोसार्ड के प्रबंध निदेशक राजेश जैन ने कहा कि रेल हो या मिसाइल या फिर चंद्रयान ऐसी कोई भी मशीनरी नहीं है, जिसमें उनके उद्योग का पार्ट इस्तेमाल न हुआ हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगों के विकास के लिए एक बेहतर वातावरण दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 10 वर्षों में उनके उद्योग ने 400 फ़ीसदी ग्रोथ की है और उन्हें पूरा भरोसा है कि आने वाले तीन-चार वर्षो में उद्योग का टर्नओवर लगभग डबल हो जाएगा। उन्होंने लोगों से बिजनेस में निवेश करने का भी आह्वान किया।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation