पलवल, (सरूप सिंह)। जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि तथा समाजसेवी गांवों के पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने में अपना भरपूर सहयोग करें। इसके अलावा विभागीय अधिकारी भी लोगों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कार्य करें। गांवों में ग्रामीणों के बीच आई विकसित भारत संकल्प यात्रा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दें।

विधायक दीपक मंगला गुरुवार को हसनपुर खंड के गांव गुंडवास में संकल्प यात्रा के पहुंचने पर आयोजित किए गए समोराह में बतौर मुख्यातिथि लोगों से आह्वान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ उनका लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए रथ यात्रा की व्यवस्था की है, ताकि केंद्र व प्रदेश सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुचाया जा सके।
इसके पश्चात गांव चव्वन नगला में संकल्प यात्रा के अभिवादन में आयोजित कार्यक्रम में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर लोगों को संबोधित किया। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि यह रथ यात्रा प्रदेश के प्रत्येक गांव तक जा रही है। गांवों में जाकर केंद्र व राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ लोगों तक पहुंचाने तथा योजनाओं की जानकारी से लोग रूबरू होवे।
इसी उद्देश्य से विभाग कार्यक्रमों में स्टॉल लगाकर लोगों को निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं और पात्र लोगों को लाभ भी दे रहे हैं। इसके अलावा लोगों की समस्याओं का निदान भी मौके पर ही किया जा रहा है। रथ यात्रा के कार्यक्रमों में परिवार पहचान-पत्र, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, पैंशन आदि संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। लोगों के दस्तावेजों में मौजूद त्रुटियों को भी मौके पर ही दुरूस्त किया जा रहा है।
