फरीदाबाद का गौरव: 53 साल की उम्र में रविंदर सिंह ने जीता गोल्ड, एशिया कप के लिए किया क्वालीफाई

सेक्टर-31 में चल रही नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में रविंदर सिंह ने 135 किलो वजन उठाकर दिखाया दम।

फरीदाबाद (सरूप सिंह)। उम्र महज एक आंकड़ा है, इसे फरीदाबाद के अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर रविंदर सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया है। सेक्टर-31 स्थित इंडोर स्टेडियम में चल रही ‘नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप’ में रविंदर सिंह ने न केवल स्वर्ण पदक अपने नाम किया, बल्कि अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर एशिया कप का टिकट भी पक्का कर लिया है।

मास्टर-2 कैटेगरी में दिखाया दम
रविंदर सिंह ने मास्टर-2 आयु वर्ग (40-49 वर्ष से अधिक) के 93 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया। 53 वर्षीय रविंदर ने जब 135 किलोग्राम वजन उठाया, तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। इस उम्र में इतना वजन उठाना तकनीकी और शारीरिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण माना जाता है, लेकिन रविंदर सिंह ने इसे आसानी से कर दिखाया। इस जीत के साथ ही उन्होंने इस साल के अंत में होने वाले प्रतिष्ठित एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

खेल जगत के दिग्गजों ने बढ़ाया हौसला
प्रतियोगिता का माहौल बेहद उत्साहजनक रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंगला मौजूद रहे। इनके अलावा पावरलिफ्टिंग इंडिया के अध्यक्ष सतीश कुमार, अर्जुन पुरस्कार विजेता पी.जे. जोसेफ और 40 पुस्तकों के लेखक डॉ. एम.पी. सिंह ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

खास बातें:

फरीदाबाद के प्रसिद्ध पावरलिफ्टर और ‘मोर दैन पराठाज’ के संचालक गुरदीप सिंह बख्शी ने मंच संचालन (एंकरिंग) की जिम्मेदारी संभाली और रविंदर सिंह की जीत पर उन्हें माला पहनाकर बधाई दी। इस मौके पर आयोजक रजनी राठी, राष्ट्रीय पावरलिफ्टर नीलम और क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर प्रदीप मोर भी उपस्थित थे। 11 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर से करीब 1504 महिला और पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top