लोकल युवाओं को औद्योगिक इकाइयों में समायोजित करवाने के अवसर उत्पन्न करवाना रहा बैठक का उद्देश्य
पलवल, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। जिला रोजगार कार्यालय की ओर से गुरुवार को कार्यालय के प्रांगण में पृथला, सिकरी, बघौला, दूधौला, ततारपुर और देवली क्षेत्रों में स्थित निजी औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ मंडल रोजगार अधिकारी फरीदाबाद योगेश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में वर्णित सभी क्षेत्रों से एस्को कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, डीईई डेवलपमेंट इंजीनियरिंग लिमिटेड, सीएमआर ग्रीन टेक लिमिटेड, ट्रिनिटी टच प्राइवेट लिमिटेड, विनस टेंपिंग प्राइवेट लिमिटेड, डेलटन केबल्स सहित लगभग 12 लोकल नियोजकों द्वारा भाग लिया गया। इस बैठक का उद्देश्य इन क्षेत्रों से लोकल युवाओं को औद्योगिक इकाइयों में समायोजित करवाने के अवसर उत्पन्न करवाना था।
इस बैठक में पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते हुए मानवेन्द्र ने बताया कि वर्तमान में इन क्षेत्रों में और पलवल की अन्य औद्योगिक इकाईयों में लगभग 50-60 फीसदी लोकल युवा कार्यरत है तथा भविष्य में इस संख्या को और अधिक बढ़ाने के लिए नियोजक प्रयासरत है। बैठक के दौरान जिला रोजगार अधिकारी डा. शक्तिपाल ने रोजगार कार्यालय की कार्यप्रणाली से नियोजकों को अवगत करवाया।
उन्होंने कहा कि रोजगार कार्यालय की ओर से मासिक रूप से रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है, जोकि बेरोजगार युवाओं को निजी औद्योगिक इकाइयों में रोजगार के अवसर अधिक से अधिक संख्या में उपलब्ध कराने का बेहतरीन माध्यम है। मंडल रोजगार अधिकारी फरीदाबाद योगेश कुमार ने वर्णित क्षेत्रों के नियोजकों से व्यक्तिगत रूप से आग्रह किया कि वे लोकल युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए प्राथमिकता दें।
