[gtranslate]

Mini Secretariat Sector 12 के लिए बूथ पार्किंग और कैंटीन का ठेका 29 मार्च को बल्लगढ़ में छोड़ा जायेगा

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। Mini Secretariat Sector 12 में पार्किंग, कैंटीन और बूथ का ठेका e-tenders के जरिये दिया जायेगा। साल 2024-25 लघु सचिवालय, सैक्टर 12 फरीदाबाद के सामने खाली जगह पर वाहन पार्किंग, कैन्टीन व फोटोस्टेट बूथों के लिए माह अप्रैल 2024 से माह मार्च 2025 तक 12 माह के लिए ई-टैण्डर निविदाये निम्न शर्तों के तहत आमन्त्रित की गई है।

सांकेतिक फोटो

डीसी कार्यालय द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 माह अप्रैल 2024 से माह मार्च 2025 तक के लिए लघु सचिवालय सैक्टर-12, फरीदाबाद में वाहन पार्किन की रिजर्व कीमत ₹28,68,600/ तथा कैन्टीन की रिजर्व कीमत ₹15.98.500 व Mini Secretariat Sector 12 फरीदाबाद परिसर में स्थापित बूथों को उनके संख्य, श्रेणी व रिजर्व कीमत अलग अलग की गई है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपना ई-टेण्डर भरना चाहता है तो वह रिजर्व प्राइस पर निविदा भर सकता है।

बता दें कि वाहन पार्किग, कैंटीन व फोटोस्टेट बूथों के लिए ई-टेण्डर के माध्यम से प्राप्त निविदाए 29.03.2024 को खोली जाएगी। सम्बन्धित फर्मों के लिए यह जरूरी है कि डाले गये वाहन पार्किंग, कैंटीन व फोटोस्टेट बूथों के टेण्डर निविदा के साथ अपना प्रमाण पत्र/पैन कार्ड प्रस्तुत करेंगे व किसी भी सहयोगी फर्म/ठेकेदार के विरुद्ध कोई राशि बकाया नहीं होनी चाहिए तथा किसी के खिलाफ अभियोग/ विवाद किसी थाना/न्यायालय में लम्बित नहीं हो।

सम्बन्धित फर्म द्वारा वाहन पार्किंग कैंटीन में बूथों के लिए डाली गई निविदा में अंकित मूल्य रिजर्व कीमत से ऊपर होने चाहिये। जिस फर्म की निविदा स्वीकृति होंगी उसे माह अप्रैल 2024 का किराया मौके पर ही जमा करवाना होगा। अन्यथा उसकी राशि जमा न करवाने की सूरत में जमानत की राशि जब्त कर के सरकारी खाते में जमा करवा दी जायेगी। वहीं टेंडर की अधिक निविदा की देखते हुए उसे ठेवा प्रदान कर दिया जायेगा।

निविदा फर्म की जमानत राशि तब तक वापिस नहीं की जायेगी जब तक प्रथम टेंडर निविदा की राशि तथा माह अप्रैल 2024 का किराया जमा होने के उपरान्त देकर अलाट नहीं कर दिया जाता। प्रत्येक मामले में अन्तिम निर्णय उपायुक्त का मान्य होगा। अधिक टेण्डर राशि देने वाले की सभी दस्तावेज सक्षम अधिकारी को देने होगें। उनकी स्वीकृति के बिना ठेकेदार को अपना कार्य आरम्भ करने का अधिकार नहीं होगा।

इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराया जाता है कि वाहन पार्किंग कैंटीन व फोटोस्टेट बूथों का मासिक किराया हर माह की 10 तारीख से पहले जमा कराना होगा। स्वीकृत निविदा पर राशि जीएसटी अन्य कोई प्रभार समय-समय पर सरकार द्वारा निर्धारित अलग से देय होगा। जो सम्बन्धित कर्म द्वारा अपने स्तर पर सम्बन्धित कार्यालय/विभाग में जमा करवाकर उसकी चालान प्रति अथवा इस कार्यालय में जमा करवानी होगी।

ई- टैण्डर का समय व वेबसाइट्स

डीसी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार टेंडर 18.03.2024 से 28.03.2024 तक (www.etenders hry nic, in) पर उपलब्ध है। लघु सचिवालय परिसर सैक्टर-12, फरीदाबाद मे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वाहन पार्किंग व लघु सचिवालय मे स्थित कैन्टीन व फोटोस्टेट बूथो के ठेके के लिए ई-टेण्डर लिए आवंटन किया जाना हैं। टेण्डर के लिए 18.03.2024 से 28.03.2024 तक निविदाएं आमंत्रित किए जाएगे। वहीं 29.03.2024 को प्रातः 11:00 को प्राप्त निविदाएं खोली जाएगी। उनसे सम्बन्धित शर्ते (www.etenders.hry.in) साईट पर उपलब्ध होगी।

बल्लभगढ़ लघु सचिवालय कैन्टीन और साइकिल स्टैण्ड के लिए

इसके अलावा बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोक चंद ने कहा कि वर्ष 2024-25 के लिए तक लघु सचिवालय में कैन्टीन व साईकिल स्टैण्ड का ठेका 27 मार्च 2024 को प्रात: 10.00 बजे कार्यालय के कोर्ट रूम न० 03 में छोड़ा जाएगा। एसडीएम त्रिलोक चंद ने कहा कि वर्ष 2024-25 के लिए कैन्टीन व साईकिल स्टैण्ड के ठेके के लिए प्रशासनिक एवं जनहित में छोड़ा जाएगा। इच्छुक व्यक्ति एसडीएम कार्यालय से इस बारे जानकारी किसी भी कार्य दिवस पर ले सकते हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नियम व शर्तें आवेदकों को मौके बताई जाएगी।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content