राज्यमंत्री राजेश नागर ने क्षेत्र के गांवों में 04 करोड़ से ज्यादा की लागत से होने वाले विकास कार्यो का शुभारंभ किया
फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि बुनियादी ढांचे का विकास मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बना हुआ है, क्योंकि इस से न केवल क्षेत्र के विकास को प्रगति मिलती है, बल्कि प्रदेश के भविष्य का खाका भी तैयार होता है। हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री राजेश नागर गांव तिलपत, भूपानी और भतौला में लगभग 04 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया।
राज्यमंत्री राजेश नागर ने आज गांव गांव, भूपानी, भतौला में विभिन्न विकास कार्यों जैसे भूपानी गांव में बारात घर को पूरा करने और सौंदर्यीकरण कार्य, विभिन्न सड़को पर इंटरलॉकिंग टाइल लगवाने का कार्य, तालाब की सफाई, होली चौक से मेहरचंद सरपंच घर और बारात घर से सरकारी स्कूल तक नाली का निर्माण और 02 नए ट्यूबवेल की स्थापना जैसे कार्य शामिल है।
इस अवसर पर राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। जिन भी सड़कों को बनाने व मरम्मत कराने से संबंधित प्रस्ताव प्राप्त होंगे, उस पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास करने में जुटी हुई है।
इस अवसर पर पार्षद रवि भड़ाना, प्रहलाद शर्मा, शशि अधाना, मुकेश झा, कुलदीप गुप्ता, ओमदेव शर्मा, अजय चंदीला, लोकेश बैंसला, सुमंत चंदेल, वासुदेव भारद्वाज, ओम दत्त शर्मा, प्रवेश शर्मा, बब्बल बैंसला, महेश कुमार, सरपंच संजय भाटी, फिरे चंदीला, सुरेंद्र बिधूड़ी, सुबाष चंदीला, अजयवीर सरपंच, ओमप्रकाश चंदीला, चतर चंदीला, नंदू चंदीला, करतार चंदीला, रवि, ललित सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation