फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव सुषमा गुप्ता एवं उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, जिला शाखा- फरीदाबाद द्वारा दिनांक 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक बाल भवन, फरीदाबाद में बाल महोत्सव-2025 का आयोजन किया गया।

जिला बाल कल्याण अधिकारी पिंकी ने बताया कि दिनांक 14 नवम्बर को होने वाले बाल दिवस कार्यक्रम के हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी उन्होंने आगे बताया कि बच्चों में छुपी प्रतिभा और बच्चों कि प्रतिभाओं को और आगे लाने व बच्चो को मंच प्रदान करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बाल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में विभिन्न वर्गों में कुल 46 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इसमें चार वर्ग बनाए गये थे प्रथम कक्षा से पांचवी कक्षा तक प्रथम वर्ग, छठी कक्षा से आठवीं तक द्वितीय वर्ग, नोवी कक्षा से दसवीं कक्षा तक तृतीय वर्ग और कक्षा ग्यारहवीं से बारहवीं तक चतुर्थ वर्ग बनाए गये। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य, समूह नृत्य क्लासिकल नृत्य एकल गान, देशभक्ति समूह गान, बेस्ट ड्रामेबाज, नाटक, फेन गेम्स, डिक्लेमेशन, क्वीज कॉटेस्ट, हेंड रेटिंग (हिंदी / इंग्लिश) कार्ड मेकिंग, क्ले मोडलिंग।

के साथ स्केचिंग आन स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, थाली कलश डेकोरेशन, दिया केडल डेकोरेशन, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला बाल कल्याण परिषद, फरीदाबाद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बाल महोत्सव के आयोजन में एकल नृत्य समूह नृत्य क्लासिकल नृत्य, एकल गान, समूह देश भक्ति गान, किवज, नाटक, आदि में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओ में आग लेंगे।

इसके साथ ही मंडल स्तर पर प्रथम, दितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में भाग लेंगे और फेंसी ड्रेस, क्ले मोडलिंग, दिया कैंडल डेकोरेशन, कार्ड मेकिंग, स्केचिंग ऑन दा स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, डिक्लेमेशन, थाली पूजन डेकोरेशन, कलश डेकोरेशन, फेन गेम्ज, रंगोली, हेंड राइटिंग (हिंदी इंग्लिश) बेस्ट ड्रामेबाज, में जिला स्तर के विजेता सीधे ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में भाग लेंगे।

जिला स्तर पर आयोजित इन सभी प्रति योगिताओ जिला स्तरीय विजेताओं को 14 नवम्बर, 2025 को बाल दिवस के अवसर पर बाल भवन में जिला स्तरीय बाल महोत्सव पारितोषिक वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा और राज्य स्तरीय विजेताओं को राज्य स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *