एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों कई फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में रिलीज हुई एनिमल की सफलता के बाद बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में भी उनकी अच्छी-खासी डिमांड बढ़ गई है. एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) कंगुवा में विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. इस बीच अब साउथ फिल्म देवरा पार्ट 1 और देवरा 2 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ विलेन का रोल एक्टर को देखा जाएगा. बता दें कि देवरा के पहले भाग में बॉबी देओल (Bobby Deol) का छोटी सा रोल होगा, तो वहीं दूसरे पार्ट में वह सैफ की भूमिका के समानांतर मुख्य खलनायक की भूमिका में होंगे. इस फिल्म में लीड हीरो आरआरआर एक्टर जूनियर एनटीआर (Jn. NTR) हैं. जिसमें Janhvi Kapoor हीरोइन हैं.
फिल्म देवरा 1 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) विलेन का रोल करने वाले हैं, लेकिन अब खबर के अनुसार देवरा 2 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ बॉबी देओल (Bobby Deol) में विलेन की भूमिका अदा करने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार, बॉबी देओल (Bobby Deol) फिल्म में एक खलनायक की भूमिका निभाएंगे ,वहीं देवरा पार्ट 1 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) मुख्य खलनायक होंगे और बॉबी देओल फिल्म के अंत में देवरा पार्ट 1 में एंट्री करेंगे. देवरा पार्ट 2 में सैफ अली खान और बॉबी देओल दोनों ही खलनायक की भूमिका में होंगे. ये फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होगी.
NEWS SOURCE Credit : lalluram
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation