Jiva Public School में रामनवमी का उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। सैक्टर 21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में कालीन प्रार्थना सभा के दौरान Ram Navami के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Jiva Public School की यह विशेषता है कि यहाँ प्रत्येक त्योहार पारंपरिक तरीके से मनाया जाता हैं, और इसके लिए विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया जाता हैं। कार्यक्रम के माध्यम से त्योहार की सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ बच्चों दी जाती हैं।

Jiva Public School,

इसका उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति एवं सभ्यता से अवगत कराना है। प्रार्थना सभा भी बहुत विशेष रही आज कार्यक्रम में श्री रामचन्द्र जी के जीवन एवं उनके आदर्श गुणों का वर्णन किया गया। विद्यालय में प्रतिदिन दिन की शुरुआत एक सुविचार से की जाती है इसलिए सर्वप्रथम छात्रों ने सुविचार प्रकट किएए तदुपरांत छात्रों ने रामचरितमानस की चौपाई प्रस्तुत की एक लघु नाटिका के माध्यम से छात्रों ने श्री रामचन्द्र के जीवन की विशेषता को भी प्रकट किया।

इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाओं ने भी सुंदर राम भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र उपस्थित रहेए सबने एक साथ मिलकर श्री रामचन्द्र जी के सिद्धांतों को जानिए प्राइमरी कक्षा के छात्रों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कियाए भजन व चौपाई की प्रस्तुति के साथ विद्यालय का प्रांगण भक्ति भाव से भर उठा। किंडरगार्टन के नन्हे मुन्ने छात्रों ने भी श्री राम का जय जयकार किया।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष Rishipal Chauhan और विद्यालय की उपाध्यक्षा चंद्रलता ने सभी को शुभकामनाऍं एवं शुभ संदेश दिए।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top