फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव राजगुरु को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर हरियाणा प्रभारी मनोज चौधरी ने कहा कि तीनों शहीदों ने भारत देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इसीलिए बहुजन समाज पार्टी की ओर से हम मांग करते हैं कि तीनों शहीदों को भारत रत्न के सम्मान से नवाजा जाए।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सरदार उपकार सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस और वर्तमान की भाजपा सरकार ने अपने मनचाहे चहेते लोगों को भारत रत्न दिया गया है, जबकि उन्होंने खिलाड़ियों को तो नियम बदल कर भी भारत रतन दिए, लेकिन देश की आजादी के लिए मरने मिटने वाले शहीद ए आजम भगत सिंह आज भी सम्मान से वंचित है।
उन्होंने कहा देश की जनता को तरह-तरह से गुमराह करने वाली भाजपा सरकार ने देश को गर्त में पहुंचा दिया है। युवा रोजगार के लिए तरस रहे हैं, तो मजदूर काम के लिए और महिलाएं बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों में अशोक शास्त्री, एडवोकेट एन पी सिंह बघेल, राम कुमार सिंगला, एडवोकेट हरेंद्र सिंह, बृजभूषण कर्दम, मोहनलाल सम्राट, के एल गौतम, मनिंदर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
—
