रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। उपायुक्त यशपाल ने वाहन चालकों का आह्वान किया है कि वे धुंध के मौसम के दृष्टिïगत वाहनों को धीरे चलाये तथा सभी यातायात नियमों का स्वेच्छा से पालन करें ताकि सडक़ पर सफर सुरक्षित रहे। अपने वाहनों में फोग लाइट व रिफ्लेक्टर अवश्य लगवाये। रात को पार्किंग लाइट व डिपर का प्रयोग करें तथा सडक़ किनारे वाहन खड़ा न करें। जिला प्रशासन द्वारा भी सख्ती से यातायात नियमों को लागू किया जा रहा है तथा इन नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान किये जा रहे है।

उपायुक्त यशपाल ने जारी संदेश में कहा है कि ठंड का असर बढ़ते ही सुबह और देर रात कोहरे की घनी चादर तनने लगी है। इसके चलते राजमार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में यातायात नियमों का पालन करने पर ही सडक़ पर सफर सुरक्षित रहेगा। जिला के अंतर्गत आने वाले ब्लैक स्पॉट को लेकर सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। प्रत्येक माह इस बैठक में सडक़ सुरक्षा के प्रबंधों की समीक्षा की जाती है तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार प्रबंध करने के निर्देश जारी किये जाते है।
उपायुक्त यशपाल ने कहा है कि
सभी वाहन चालक यातायात नियमों का स्वेच्छा से पालन करें, क्योंकि यह नियम हम सभी की सुरक्षा के लिए बनाये गए है। वाहन चालक धुंध के मौसम के दृष्टिïगत बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाये करें। अपने वाहन में फॉग लाइट जरूर लगाएं। वाहन के पीछे लाल, पीला और सामने सफेद रिफ्लेक्टर लगाएं। दृश्यता के अनुरूप वाहन की गति नियंत्रित रखें और पार्किंग लाइट व डिपर का प्रयोग करें। आगे चल रहे वाहन से निर्धारित दूरी बनाकर रखें और सडक़ किनारे वाहन न खड़ा करें। वाहन में सामने वाले शीशे को बीच-बीच साफ करते रहें। अत्यधिक कोहरा होने पर वाहन न चलाएं। हाइवे पर कोई दुर्घटनाग्रस्त वाहन दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और पीडि़त को अस्पताल पहुंचाने में मदद करें।
