पलवल, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। स्कूल, मंदिर सहित सभी धार्मिक स्थलों के आस-पास शराब के ठेके नहीं होने चाहिए। इस प्रकार की बहुत शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इसलिए लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग के सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ऐसे स्थानों पर शराब के ठेके न खोले जाएं। यह वक्तव्य सहकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।
मासिक बैठक के एजेंडा में कुल 15 परिवाद शामिल किए गए, जिनमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। उन्होंने शेष शिकायत के निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को जांच कर आगामी बैठक से पूर्व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ के गुरूवार को प्रात: हुए निधन पर विधायकों तथा प्रशासन सहित दो मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि परमात्मा दिवंगत की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर मोक्ष प्रदान करें।
सहकारिता मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि वे शमशाबाद में पीडब्ल्यूडी रास्ते को जल्द से जल्द ठीक करवाएं तथा होडल के बाबरी मोड पर सडक़ में हुए गड्ढों को भरवाकर तुरंत प्रभाव से ठीक करवाना सुनिश्चित करें। सहकारिता राज्यमंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि विभागीय अधिकारी आमजन की शिकायतों पर तत्परता से संज्ञान लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समयबद्ध रूप से सेवाएं प्रदान करें, इसमें किसी भी प्रकार की देरी न करें।